छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ने की धमतरी में खाद्य सुरक्षा एवं पोषण योजनाओं की समीक्षा

धमतरी- छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष संदीप शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैठक लेकर खाद्य सुरक्षा, मध्यान्ह भोजन तथा पोषण आहार योजनाओं की व्यापक समीक्षा की। बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए जरूरी है कि प्रत्येक हितग्राही तक समय पर गुणवत्तापूर्ण खाद्यान्न और पोषण सामग्री पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि राशन वितरण में पूर्ण पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर तत्काल कार्यवाही की जाए। उन्होंने फोर्टीफाइट चावल के गुण एवं उसे पकाने की विधि संबंधी पोस्टर सभी राशन दुकानों में लगाने कहा। बैठक में सचिव, राज्य खाद्य आयोग श्री राजीव जायसवाल, कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा मौजूद थे ।
श्री शर्मा ने कहा कि आँगनबाड़ी केंद्रों और छात्रावासों का सतत् निरीक्षण अत्यंत आवश्यक है, ताकि बच्चों को प्रदत्त पोषण आहार की गुणवत्ता और मात्रा का सही आंकलन हो सके। उन्होंने विशेष रूप से कुपोषण उन्मूलन के लिए आँगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मितानिनों को सक्रिय रूप से फील्ड में काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संपूर्ण व्यवस्था का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी योग्य हितग्राही को योजनाओं से वंचित न होना पड़े। उन्होंने कहा कि बच्चां को आंगनबाड़ी केन्द्रों में गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध हो, इसमे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करे, अन्यथा दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।बैठक के दौरान अपर कलेक्टर श्रीमती इंदिरा देवहारी ने जिले में संचालित योजनाओं की वर्तमान स्थिति, खाद्यान्न वितरण की प्रगति, मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता नियंत्रण व्यवस्था तथा पोषण आहार आपूर्ति की विस्तृत जानकारी दी। अपर कलेक्टर ने बताया कि वितरण कार्यों की कलेक्टर के निर्देशन में नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है और सभी परिवहन एवं भंडारण केंद्रों में आवश्यक सुधार किए जा रहे हैं, जिससे व्यवस्था और अधिक सुव्यवस्थित और जनहितैषी बन सके।
राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली की सराहना करते हुए कहा कि धमतरी जिले में योजनाओं के क्रियान्वयन को और बेहतर बनाने के लिए सभी विभाग सामूहिक रूप से समन्वित प्रयास करें, ताकि प्रत्येक परिवार तक खाद्य सुरक्षा की गारंटी सुनिश्चित हो सके। उन्होंने जिला प्रबंधक नान को चावल गोदाम पर दीवाल पर एक तरफ़ एपीएल और दूसरी तरफ़ बीपीएल चावल अंकित करने कहा। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी बसंत कोर्राम, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती जगरानी एक्का, सहायक आयुक्त आदिम जाति विकास विमल साहू, जिला समन्वयक देवेश सूर्यवंशी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।
