वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही हमारी पूंजी- रंजना साहू
मड़ाईभाठा में विधायक रंजना साहू ने किया शेड व सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन
धमतरी- ग्राम मड़ईभाठा में विधायक निधि से स्वीकृत मंच के सामने शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन एवं जनपद निधि से स्वीकृत शीतला मंदिर प्रांगण में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से मंडल पदाधिकारीयों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं से लाभान्वित ग्रामीणों को श्रीफल एवं भाजपा गमछा पहनाकर अभिनंदन किया गया एवं ग्रामीण वरिष्ठ मातृशक्तियों का गमछा पहनाकर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने आशीर्वाद लिए। विधायक रंजना साहू ने कहा कि भाजपा वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन और आशीर्वाद ही हमारी पूंजी है,वरिष्ठों के मार्गदर्शन से भारतीय जनता पार्टी की युवासाथी संगठन को मजबूत बना रहे हैं, और देशहित में अपना योगदान दे रहे हैं, निरंतर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने जनहित को ध्यान में रखते हुए विभिन्न योजनाएं लागू किए , जिसका लाभ जनता को मिल रहा है, अंतिम छोर में बैठे व्यक्ति को भी लाभ मिले इस सोच के साथ प्रधानमंत्री कार्य कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से मुरारी यदु जनपद सदस्य मानिक लाल साहू, जनपद सदस्य जागेश्वरी साहू, मंडल महामंत्री अमन राव, ग्राम पंचायत सरपंच पुष्पा चंद्रशेखर साहू, ग्राम पटेल महेश यदु, राधेश्याम पवार, सहदेव राम, बिसौहा राम आदि उपस्थित रहे।