युवा पूरी मेहनत और लगन से अपने खेल में निखार लाने प्रयास करें – तपन चन्द्राकर
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। युवा विकास समिति मोंगरा के द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुरूद ग्रामीण क्षेत्र और अन्य जिलों के दर्जन भर से भी अधिक टीमों ने भाग लिया है। जिसमे प्रथम स्थान देवरी बालोद, द्वितीय स्थान बनारस यूपी, तृतीय स्थान तर्रा, चतुर्थ स्थान पर देवरी की टीम रही। समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि तपन संजय चन्द्राकर अध्यक्ष, नगर पंचायत कुरूद थे। अध्यक्षता देवव्रत साहू युकां अध्यक्ष ने की। विशिष्ट अतिथि मंडी उपाध्यक्ष प्रमोद साहू, मोहन साहू अध्यक्ष किसान कांग्रेस कुरूद, भारत भूषण साहू, उपाध्यक्ष, युवा कांग्रेस कुरूद विधानसभा योगेश साहू, उत्तम साहू पार्षद कुरूद थे। तपन चंद्राकर अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद ने कहा कि आज स्टेट लेबल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कबड्डी में काफी स्कोप है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार भी छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में कबड्डी को शामिल कर युवाओं को बड़ा मंच बड़ा मैदान और बड़ा अवसर प्रदान करने का कार्य कर रही है। इसलिए सभी किशोर एवं युवा पुरी मेहनत और लगन से अपने खेल में निखार लाकर बड़े बड़े प्रतियोगिताओं तक पहुंचने का प्रयत्न करें। उन्होंने खिलाडिय़ों को बधाई दी। कार्यक्रम में मनोज साहू, कौशल साहू, दयाराम साहू, चिंताराम साहू, शिवदयाल साहू, महेन्द्र साहू पवन साहू, दिवाकर सेन, रतीलाल विश्वकर्मा, नागेश्वर साहू सरपंच प्रतिनिधि, पवन बनपेला आदि उपस्थित थे।