जुआँ, सट्टा, चाकूबाजी, नशाखोरी से जन सामान्य मे दहशत – शशि पवार
दोनर हत्याकांड की हो उच्च स्तरीय जाँच - अरविंदर मुंडी
अपराध के अड्डों पर हो छापामार कार्यवाही, लम्बे समय से जमे पुलिस कर्मियों का हो स्थानांतरण – कविन्द्र जैन
धमतरी जिले मे बढ़ते अपराध, चोरी, चाकूबाजी नशाखोरी की घटनाओं को लेकर आज जिला भाजपा का प्रतिनिधिमंडल पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा । जिलाध्यक्ष ठाकुर शशि पवार के नेतृत्व मे सैकड़ों ग्रामीण एवं कार्यकर्ताओं ने अपराध के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त किया । प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपराधों पर अंकुश लगाने आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी । उन्होंने चेताया कि अपराध की पुनरावृत्ति होने पर पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा । श्री पवार ने कहा कि धमतरी जिले मे अपराध की घटनायें लगातार बढ़ रही है और इसके चलते जन सामान्य मे दहशत का माहौल है । पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने मे नाकाम रही है । भाजपा धमतरी विधानसभा के संयोजक अरविंदर सिंह मुंडी ने कहा कि 25 सितंबर को ग्राम दोनर मे हुए हत्याकांड से क्षेत्रवासियों मे आक्रोश है । क्षेत्र का युवा बेहतर शिक्षा और रोजगार के अभाव मे अपराध की राह पर चल पड़ा है । इसके लिये कहीं न कहीं सरकार जिम्मेदार है । अपराधियों को प्रश्रय मिल रहा है । उन्होंने घटना की उच्च स्तरीय जाँच की माँग भी की है जिससे यह स्पष्ट हो सके कि आखिर कम उम्र के युवाओं के अपराध मे संलिप्तता के लिये दोषी कौन है ।
जिला महामंत्री कविन्द्र जैन ने कहा कि क्षेत्र मे अनेक ऐसे चिन्हित स्थान हैं जहाँ अपराधियों का जमावड़ा रहता है, खुले आम जुआँ, शराब और नशे की महफ़िल जमती है । ऐसे अड्डों पर पुलिस दबिश दे और लम्बे समय से एक ही स्थान मे जमे पुलिस कर्मियों का तत्काल तबादला हो ताकि अपराधियों से मिलीभगत की संभावना को समाप्त किया जा सके । स्कूलों मे जन जागरुकता अभियान चलाया जाये । दवा विक्रेताओं को सख्त निर्देश दिये जायें कि किसी भी व्यक्ति को नशीली दवाएँ उपलब्ध न होने पाये । भाजपा के प्रतिनिधिमंडल मे मुख्य रूप से श्रीमती श्यामा नरेश साहू, श्रीमती बीथिका विश्वास, हेमंत चंद्राकर, होरीलाल साहू, राजेंद्र शर्मा, रोहिताश मिश्रा, ऋषभ देवांगन, सूरज शर्मा, आनंद स्वरूप मेश्राम, शेखन साहू, हेमराज सोनी, कुलेश सोनी, नरेश साहू, निरंजन साहू सहित बड़ी संख्या मे कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित थे ।