गड्ढो में डाला गया बजरी सीमेंट, बढ़ी धूल की समस्या
धूल से परेशान है जनता, शहर के प्रमुख मार्ग है धूल से सराबोर, बन रहे बीमारियों का कारण
धमतरी। विगत कई महीनों से शहरवासी जर्जर सड़क, गड्ढ़े व धूल से परेशान है। हर बार विभाग द्वारा वैकल्पिक राहत देने के नाम पर गड्ढो को भरने मलब डाल दिया जाता है इस बार एनएच के गड्ढो में बजरी सीमेंट के मिक्चर को डाला गया है जो कि धूल की समस्या को कई गुणा बढ़ा रहा है। बाउजूद इसके न तो जर्जर सड़कों, गड्ढ़े से राहत मिल पाई है उल्टे धूल की समस्या बढ़ती ही गई। जिससे आम जनता त्रस्त हो चुकी है। शहर के सभी मुख्य मार्ग जर्जर व गड्ढ़ो से भरपूर है। गड्ढ़ो को भरने के नाम पर शासकीय विभागो द्वारा सिर्फ खानापूर्ति की गई है। मलबा डालकर गड्ढ़ो से राहत देने की नाकाम कोशिश की गई है। क्योकि बारिश में मलबा उखड़ कर सड़को पर फैल गया जो धूल की समस्या का बड़ा कारण है। इसके बाद एक बार फिर से सीमेंट बजरी के मिश्रण को गड्ढो में भरा गया है। इससे जर्जर सड़कों से राहत तो नही मिली उपर से धूल की समस्या बढऩे के कारण लोग इस खानापूर्ति कार्य को मान रहे है।
स्टेट हाईवे में भी धूल का गुबार हमेशा छाया रहता है। इससे सबसे ज्यादा परेशान सड़क किनारे के व्यापारी व निवासी है जिन्हें हर पल धूल का सामना करना पड़ता है। साथ ही राहगीरो को भी आवागमन में धूल से सराबोर होना पड़ा रहा है। अब यह धूल बीमारियों का कारण भी बन रहा है। धूल से राहत दिलाने सड़कों से नियमित रुप से धूल उठाने की आवश्यकता है। लेकिन मुख्य मार्गो पर बने डिवायडर के किनारे दोनो ओर धूल की मोटी परत जमा है जिसे साफ कराने ध्यान नहीं दिया जा रहा है।