कांग्रेस संगठन की है पूरी तैयारी, पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी सभी मिलकर करेंगे काम – शरद लोहाना
संकल्प शिविर से ही पार्टी की चुनावी तैयारी हो चुकी है प्रारंभ, बूथ स्तर तक है संगठन तैयार
कांग्रेस के प्रत्याशियों की अब तक नहीं हो पाई घोषणा, दावेदार की बढ़ी धड़कने
धमतरी। बीजेपी द्वारा प्रत्याशियों की सूची जारी करने के बाद अब निगाहे कांग्रेस की ओर है। कांग्रेस द्वारा अब तक एक भी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान नहीं किया गया है। जिससे धमतरी जिले के तीनो विधानसभाओं के दावेदारों व उनके समर्थकों की धड़कने तेज हो रही है। उम्मीद की जा रही है कि नवरात्र के शुरुआत में ही शुभ अवसर पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की जाएगी। इस संंबंध में चर्चा के दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि वर्तमान में पितृपक्ष जारी है कांग्रेस के प्रत्याशियों की नाम की घोषणा शुभ अवसर पर होगी। प्रत्याशियों की घोषणा व तैयारियों में पिछडऩे के सवाल पर श्री लोहाना ने कहा कि जिला संगठन पूरी तरह तैयार है। कांग्रेस के संकल्प शिविर के साथ ही चुनावी तैयारियों की शंखनाद हो चुका था। सिर्फ प्रत्याशियों के नाम आने बाकी है। पार्टी जिसे भी प्रत्याशी बनाएगी सम्पूर्ण संगठन एकजुट होकर प्रत्याशी के पक्ष में काम करेगी। कार्यकर्ता जनता के बीच भूपेश सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों के साथ ही भाजपा की नाकामियों को लेकर जाएगी। कांग्रेस संगठन द्वारा लगातार बैठके लेकर रणनीति आला नेताओ ंके मार्गदर्शन में बनाई जा रही है। कार्यकर्ता उत्साह से लबरेज है। प्रत्येक मतदाताओं से कांग्रेसी सम्पर्क साधेंगे। जनता के बीच जाकर उन्हें अपनी नीति व सोच से अवगत कराएंगे।
उल्लेखनीय है कि जिले के धमतरी, कुरुद, सिहावा विधानसभा में सैड़को दावेदारो ने टिकट के लिए आवेदन किया है। जिसमें से कुछ चुनिंदा नामो पर जोर शोर से चर्चा हो रही है। और संभावना जताई जा रही है। इन्ही कुछ नामों में से प्रत्याशी बनाया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार कांग्रेस के सभी सीटो पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय हो चुके है बस घोषणा शेष है। ऐसे में संभावित उम्मीदवारो की धड़कने बढऩे लगी है।