प्रधान आरक्षक हीरे सिंह सोरी हुए पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त
एसपी ने स्मृति चिन्ह,गिफ्ट, शॉल एवं श्रीफल भेंट कर किया सम्मानित
धमतरी पुलिस विभाग में पदस्थ प्रधान आरक्षक हीरे सिंह सोरी की सेवा अवधि पूर्ण होने पर सेवानिवृत्त हुए।जिन्हें पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर शाल,गिफ्ट एवं श्रीफल से सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दिये। सेवा निवृत्त प्रआर. सोरी ने अपने अनुभव को उपस्थित स्टाफ के साथ साझा किया।पुलिस अधीक्षक ने यह भी आश्वस्त किया की भविष्य में कभी मेरी जरूरत पड़े तो सीधे मेरे पास चले आना मैं आप लोगों का सहयोग जरूर करुंगा।सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक हीरे सिंह सोरी शहडोल जिले (म.प्र.)में वर्ष 1994 में आरक्षक के पद पर भर्ती होकर शहडोल जिले के चचई थाने में कार्यरत रहे।एवं छ.ग.बनने के बाद स्थांनांतरण पर धमतरी जिले में पदस्थापना के दौरान भी अपनी सेवाएं दिए हैं।सेवा के दौरान विभिन्न थानों में आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नत होकर यातायात शाखा धमतरी में कार्यरत थे।लगभग 29 वर्ष 08 माह तक पुलिस विभाग को अपनी सेवाएं दी। उक्त कार्यक्रम में उप पुलिस अधीक्षक भावेश साव,उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चंद्रा,थाना प्रभारी धमतरी निरी.ब्रिजेश तिवारी,एसआरसी. श्रीमती लक्ष्मी ध्रुव,स्टेनो अखिलेश शुक्ला,मुख्य लिपिक सनत वर्मा,सउनि. राकेश मिश्रा,सउनि. दिनेश चंदेल,प्रआर. डिगेश शर्मा अन्य पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने सेवानिवृत्त प्रधान आरक्षक हीरे सिंह सोरी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ एवं बधाइयाँ दिये।