Uncategorized
धमतरी, सिहावा में हार को लेकर की जायेगी समीक्षा – शशि पवार
धमतरी। भाजपा जिलाध्यक्ष शशि पवार ने चुनाव परिणाम आने के बाद चर्चा करते हुए कहा कि धमतरी व सिहावा विधानसभा में भाजपा की हार को लेकर बूथ वार समीक्षा करते हुए आने वाले ने समय में सुधार किया जायेगा। भाजपा ने एकजुट होकर काम किया उसका परिणाम है कि महतारी वंदना योजना के तहत हमने हजारो फार्म भरवाया उसका रिजल्र्ट शहरी क्षेत्र में मिला। वहीं प्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है। जिससे प्रदेश में विकास तेजी से होगा। धमतरी जिले में भी विकास को लेकर हर संभव प्रयास किये जायेंगे।