कुरुद विस कांग्रेस प्रत्याशी ने हार के बाद नेताओं पर लगाए पार्टी विरोधी कार्य करने के आरोप
वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में की गई हार की समीक्षा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। पीसीसी सचिव विनोद तिवारी, महासमुंद लोकसभा प्रभारी, जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, पूर्व विधायक लेखराम साहू, जिला पंचायत अध्यक्ष कांति सोनवानी, वरिष्ठ नेता मोहन लालवानी, राजकुमारी दीवान, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष शर्मा, जिला महामंत्री प्रमोद साहू और अन्य कांग्रेसी नेताओं की अगुवाई में कुरूद विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी हार की समीक्षा बैठक रखी गई। कांग्रेस प्रत्याशी तारिणी चंद्राकर उनके पति नीलम चंद्राकर ने सोमवार की दोपहर आयोजित काली मंदिर के पास स्थित यार्ड में हार की समीक्षा बैठक में सीधे-सीधे संगठन के नेताओं, पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों से लेकर सेक्टर और बूथ प्रभारियों तक पर प्रत्याशी को जिताने की दिशा में कार्य ना करने से लेकर कई तरह के आरोप लगाते हुए उनके सिर पर हार का ठीकरा फोड़कर कहा कि थोड़ी सी मेहनत और सच्चे मन से यदि कार्य किए होते तो जीत सुनिश्चित थी। मतदान के दूसरे ही दिन और नतीजे के 12 दिन पहले ही कुरूद विधानसभा के नेताओ और जनप्रतिनिधियों की पीसीसी में प्रत्याशी द्वारा जिन चार लोगो की पार्टी प्रत्याशी विरोधी कार्य करने की शिकायत की गई थी, समीक्षा बैठक में उन सभी की अनुपस्थिति काफी चर्चा का विषय रही। इस समीक्षा बैठक के बारे में विश्वस्त सूत्रों और बैठक में शामिल कुछ लोगो से चर्चा करने पर बताया गया कि प्रत्याशी ने कुछ नेताओं पर पार्टी विरोधी कार्य करने का आरोप लगाकर हार का जिम्मेदार ठहराया गया तो बड़े नेताओं ने कहा हार से सबक लेकर एकजुट होकर पार्टी का कार्य करे, पुरानी बातों को भूलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने की समझाइश दी। शीर्ष नेताओं ने कहा सभी प्रकार की बातें एवं शिकायतें दर्ज कर ली है, जांच की जाएगी और सत्यता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई भी होगी। जिलाध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा कि बैठक में हार के कारणों की समीक्षा के साथ ही संगठन को मजबूत बनाने चर्चा हुई। कुरूद में कुछ ही मतों से हार हुई, क्षेत्र के 86 हजार से अधिक मतदाताओं ने कांग्रेस पर विश्वास जताया इस पर आभार व्यक्त किया गया हैं।