कुरुद में निकाली गई संत गुरु बाबा घासीदास की भव्य शोभायात्रा
मूलचंद सिन्हा
कुरुद. कुरूद नगर में संत गुरुघासीदास बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। मनखे-मनखे एक समान के संदेश देने वाले गुरु घासीदास बाबा की भव्य शोभायात्रा पंथी नृत्य बालक एवं बालिका वर्ग के नृत्य और कला प्रदर्शन, सतनाम संदेश के ध्वजावाहक, अखाड़े और डीजे की धुन पर धूमधाम से निकाली गई जो चंडी मंदिर, थाना रोड, पुराना बाजार चौक, सरोजनी चौक, कारगिल चौक, संजय नगर होते डिपो मार्ग स्तिथ सतनाम भवन पहुंची। इस शोभायात्रा का विभिन्न समाज के लोगों, नगरजनों मालक राम साहु प्रदेश उपाध्यक्ष साहू संघ, ज्योति चंद्राकर पूर्व नप अध्यक्ष, निरुपमा चंद्राकर, कृष्णकांत साहु विधायक प्रतिनिधि, मूलचंद सिन्हा सांसद प्रतिनिधि, भारत साहु, टिकेश साहु, जागृति साहू, भारती पंचायन, संजू चंद्राकर, किशोर यादव भारत ठाकुर सोम प्रकाश सिंहा भूपेंद्र सिंहा केशव चंद्राकर वंश खत्री कमलेश रेड्डी चित्ररेखा टंदन आदि ने जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। गौरतलब है कि गुरू घासीदास की जयंती के अवसर पर युवा प्रकोष्ठ सतनामी समाज कुरूद के तत्वाधान में निकाली गई सतनाम संदेश शोभायात्रा में स्वजातीय लोग शामिल हुए। कार्यक्रम में डीएस बंजारे, डॉ. यूएस नवरतन, हरिशंकर सोनवानी, राजकुमार रात्रे, रोशन जांगड़े, विक्रम बंजारे, तेजेंद्र तोड़ेकर, सुरेश कोसरे, मनोज टंडन, दिलीप टंडन, नंद कुमार टंडन, विक्रम बंजारे, किशोर कुर्रे, राहुल बांधेकर राजू कुर्रे किस्मत कुर्रे अधिकारी कर्मचारी संघ, कुरूद युवा प्रकोष्ठ, महिला प्रकोष्ठ ब्लॉक, कुरूद सतनामी समाज ब्लॉक कुरूद के पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित थे।