600 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ नशे के 3 सौदागर गिरप्तार ,7 रूपये की टेबलेट को बेचते थे 100-150 रूपये में
विंध्यवासिनी वार्ड में ग्राहक तलाश करते नशीली टेबलेट के साथ पकड़े गए रंगे हाथ
धारा 21,22 नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार
धमतरी 18 दिसंबर को शहर पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली की 3 व्यक्ति विंध्यवासिनी वार्ड समारू हॉटल के पास अवैध रूप से नशीली टेबलेट बिकी करने पहुंचे हैं कि सूचना में मौके पर जाकर घेराबंदी कर संदेही व्यक्तियों को पकड़कर पूछताछ गया, जिन्होने अपना नाम लक्की गिदवानी संजय काजवानी गौरव सोनी निवासी धमतरी निवासी बताये। आरोपियों के कब्जे से 6 पैकेट Nirosum nitrazepam प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 600 नग मिला। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या कागजात नही होना बताये। आरोपियों के कब्जे 6 पैकेट प्रतिबंधित नशीली दवा कीमती करीब 4260-रू को जप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली धमतरी में अपराध धारा 21.22 नारकोटिक एक्ट के तहत किया गया गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है.गिरफ्तार आरोपियों में लक्की पिता सुरेश गिदवानी गुरूद्वारा गली के पास पुराना बस स्टैण्ड,संजय पिता श्रीचंद काजवानी बनियापारा वार्ड, गौरव पिता हीरालाल सोनी बनियापारा धमतरी शामिल है.उक्त आरोपियों को पकड़ने में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली धमतरी, निरीक्षक ब्रिजेश तिवारी, सायबर सेल तकनीकी प्रभारी उप निरीक्षक रमेश साहू, थाना धमतरी से उप. निरीक्षक विनोद शर्मा सउनि. बिरेन्द्र बैस एवं सायबर सेल से प्रआर. देवेन्द्र राजपूत, आर. कमल जोशी, धीरज डड़सेना,मुकेश मिश्रा, कृष्ण कन्हैया पाटिल,आनंद कटकवार, युवराज ठाकुर,योगेश ध्रुव, मनोज साहू,फनेश साहू थाना धमतरी से अनुराग पाण्डेय,अंकुश नंदा की भूमिका रही है।