मुजगहन में मड़ाई मेला के अवसर पर विभिन्न पारंपरिक खेलो का हुआ आयोजन
विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन ने विजयी प्रतिभागियों को किया पुरुस्कृत
धमतरी । मुजगहन में मड़़ाई-मेला के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन किया गया. जिसके समापन अवसर पर विधायक ओंकार साहू, महापौर विजय देवांगन शामिल हुए. और विजयी खिलाडिय़ों को पुरस्कार का वितरण किया. विशेष रूप से पूर्व सरपंच होमेश्वर साहू, सेवा निवृत्त शिक्षक दिलीप नाग उपस्थित रहे. विधायक ओंकार साहू ने कहा कि उन्होंने कहा कि मड़ई मेला हमारे छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर है। जिसे हम अपने पूर्वजों से पीढ़ी दर पीढ़ी देखते आए हैं। हमें भी इस सांस्कृतिक पहचान को बनाए रखना है तथा आने वाली पीढ़ी तक पहुंचना है.
महापौर विजय देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति एवं परम्परा की पहचान मड़ाई मेला है. हमारी भूपेश बघेल जी की पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने लगातार पारंपरिक खेलों को पुनर्जीवित करने का कार्य किया. छत्तीसगढ़ीया ओलंपिक के आयोजन होने से हमे पुन: विलुप्त होते खेलो को देखने मिला आज इन्ही पारंपरिक खेलो का आयोजन मुजगहन में किया गया इस प्रकार का आयोजन होने से पूरे गांव के छोटे बड़े में उत्साह था। इस अवसर पर लखन लाल साहू, त्रिभुवन लाल साहू, राधेश्याम साहू, लक्ष्मी नारायण साहू, रामबगस साहू, बलराम साहू सुदामा साहू, मेहत्तर साहू, उपस्थित रहे।