विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंचा धमतरी,नवागांव व हटकेशर वार्ड में शिविर का हुआ आयोजन,हितग्राहियों की उमड़ी भीड़
3000 से अधिक हितग्राहियों ने जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने पहुंचे
केन्द्र सरकार की योजनाओं की जानकारी देने विभिन्न विभागों द्वारा लगाया गया स्टॉल, दी गई जानकारी
धमतरी- केन्द्र सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाने एवं छूटे हुए हितग्राहियों को योजनाओं से जोडऩे के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गांव गांव शहर शहर पहुंच रही। इसी कड़ी में गुरुवार को धमतरी शहर पहुंची जहा नगर निगम द्वारा सुबह 8 बजे से 12 बजे तक एफसीआई चौक नवागांव वार्ड एवं दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक हटकेशर स्कूल मैदान ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोबाईल वैन पहुंची। मोबाईल वैन के माध्यम से शहरवासियों को केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई और योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को दिया गया।इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधि,अधिकारी,कर्मचारियों एवं आम नागरिकों ने विकसित भारत के निर्माण के लिए शपथ ली।जनप्रतिनिधियों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2047 तक भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लिया गया है और उनकी इस सोच को साकार करने के उद्देश्य से अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिसका आप सभी भरपूर लाभ लें। कार्यक्रम के दौरान क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और विभिन्न क्षेत्रों के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण भी किया गया। केन्द्र सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों ने मेरी कहानी मेरी जुबानी पहल के तहत अपने विचार भी व्यक्त किया गया.कार्यक्रम में विशेष रूप से आयुक्त विनय कुमार, नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,उपायुक्त पीसी सार्वा,पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा, वरिष्ठ नागरिक विजय साहू,कविंद्र जैन ,पार्षद श्याम साहू,सुशीला तिवारी,अज्जू देशलहरे,प्राची सोनी,मिथलेश सिन्हा,ईश्वर सोनकर,बिशन निषाद, सहायक अभियंता महेंद्र जगत,प्रकृति जगताप,उपाभियंता कमलेश सोनकर,लोमेश देवांगन,नमिता नागवंशी सहित निगम के आल अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
*दो स्थानो में शुक्रवार को भी होगा शिविर का आयोजन*
विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत 29 दिसंबर को भी सुबह 8 बजे से इंडोर स्टेडियम आमा तालाब अंबेडकर वार्ड में दोपहर 12 बजे तक व 1 बजे से शाम 5 बजे तक एकलव्य खेल परिसर गोकुल पुर वार्ड में शिविर का आयोजन किया जाएगा,जिसमे पात्र हितग्राही शिविर में पहुंचकर योजना का लाभ ले सकते है।