ध्रुव गोंड़ समाज के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए विधायक:- ओंकार साहू
धमतरी विकासखंड के ग्राम बिरेतरा में आदिवासी ध्रुव गोड़ समाज मुड़ा डोमा के द्वारा वार्षिक अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसके शुभारंभ अवसर पर मुख्यअतिथि विधायक ओंकार साहू थे कार्यक्रम की अध्यक्षता दीनदयाल मंडावी मुड़ा अध्यक्ष डोमा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में डेरहाराम गौतम मुड़ा अध्यक्ष धौराभाठा, धनसिंग मंडावी संरक्षक परिक्षेत्र डाही, विनेश्वर साहू उपसरपंच ग्राम पंचायत बिरेतरा, गुहन यादव सदस्य ग्राम विकास समिति उपस्थित रहे. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओंकार साहू ने हजारों की संख्या में उपस्थित सामाजिक बन्धुओ को संबोधित करते हुए कहा कि देश की आजादी की लड़ाई में आदिवासी समाज की अहम भूमिका है. शहीद वीर नारायण सिंह, गुण्डाधुर, रानी दुर्गावती सहित समाज के अनेक महापुरूष है जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान दिया है. पूर्व में हमारी भूपेश बघेल के कांग्रेस सरकार ने नक्सल क्षेत्र में दहशत के माहौल को दूर करने तथा आदिवासी समाज को आगे बढ़ाते हुए उनके उत्थान के लिए कार्य किये है. उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार ने लाखों परिवारों को वन अधिकार पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र प्रदान किए. वनांचल में रहने वाले आदिवासियों को असीमित अधिकार के लिए पहल किये. लघु वनोपज का दायरा 7 से बढ़ाकर 65 प्रकार किया कोदो, कुटकी और रागी का समर्थन मूल्य भी बढ़ा श्री साहू ने आगे कहा की सामाजिक एकता के माध्यम से हम सभी समाज में आए बुराइयों का सामना आसानी से कर सकते हैं आधुनिकता के दौर में भी आज हमारे समाज में विभिन्न कुरुतिया है. उसे समाप्त करने का संकल्प लेना चाहिए इस दौरान मुड़ा अध्यक्षगण व समाज के पदाधिकारी एवं समाज जन उपस्थित रहे।