गुरुकुल विद्या सागर विद्यालय लोहरसी में हर्षोउल्लास से मनाया गया गणतंत्र दिवस
धमतरी गुरुकुल विद्या सागर विद्यालय लोहरसी में गणतंत्र दिवस एवं वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हर्षोउल्लास के साथ सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती कांति साहू, विशिष्ठअतिथि श्रीमती विजयलक्ष्मी गंजीर ( साहू समाज अध्यक्ष ) , देवनारायण सिन्हा (पंच ) , श्रीमती सुरुचि यादव(पालक समिति सदस्य) , एवम कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रधानपाठक जीवन लाल द्वारा की गई | अतिथियों द्वारा धवजारोहन किया गया. छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों का स्वागत तिलक लगा कर पुष्पगुच्छ भेट कर किया गया। छात्र छात्राओं द्वारा देशभक्ति एवम लोकनृत्यों से संबंधित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर श्रीमती विजय लक्ष्मी गंजीर ने छात्र छात्राओं को गणतन्त्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बेटियां हर क्षेत्र मे आगे बढ़ रही है बेटियां देश की सीमा मे जाकर नागरिको की रक्षा करने के साथ साथ पायलट बन प्लेन उड़ा रही है एवम ट्रेन चला रही है | श्रीमती कांति साहू सुरुचि साहू एवम देवनारायण सिंहा ने कहा कि हमारे देश को आगे बढ़ाने के लिए युवा शक्ति महत्वपूर्ण योगदान देकर राष्ट्र को नई उचाईयो पर ले जा सकते है युवाओं के आत्मविश्वास के बल पर भावी भारत का निर्माण हो रहा है युवाओं के मनो – मस्तिष्क को सवारने का कार्य करते हुए हमारे शिक्षक गण देश का भविष्य बनाते है कार्यक्रम का संचालन एवम आभार प्रदर्शन कुमारी हेमपुष्पा यादव के द्वारा किया गया है कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाएं पालकगण नागरिक गण व छात्र छात्राये उपस्थित थे।