गौ, गांव, गंगा, ग्रंथ, गीता का अपमान करनें वाले कांग्रेसी सियासत करना करें बंद – नीलेश लुनिया
कांग्रेस के गौरक्षा आंदोलन पर भाजपा शहर मंडल ने दी तीखी प्रतिक्रिया
धमतरी। कांग्रेस द्वारा गौ रक्षा के नाम में आंदोलन किए जाने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी के नगर मंडल अध्यक्ष विजय साहू एवं महामंत्रीद्व्य निलेश लुनिया एवं अखिलेश सोनकर ने कहा है कि नरवा, घुरवा बाड़ी के नाम पर गौ, गांव, की दुर्दशा करने वाले कांग्रेसी अब इस राजनीति करने के लिए इन्हीं का सहारा ले रहे हैं जबकि इन्होंने छत्तीसगढ़ और इसके साथ ही सनातन धर्म के आस्था और श्रद्धा के प्रतीक गंगा के जल का कसम खाकर शराब बंदी की बात कह कर उसे मुकर कर उसे भूलते हुए गांव गांव गली गली अवैध शराब का अड्डा खोलकर आगामी पीढ़ी को बर्बादी के गर्त में धकेल दिए।और तो और यहां तक की राम पथ वन गमन के नाम से हमारे आराध्य ग्रंथ रामचरितमानस में त्याग ,समर्पण, निष्ठा, ईमानदारी की जो बात कही गई थी उसे झूठा लाते हुए सर्वत्र भ्रष्टाचार किया गया है जिसके लिए भगवान राम के नैनिहाल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। श्री लुनिया ने आगे कहा है कि कांग्रेस सिर्फ ढकोसला कर रही है विधानसभा, लोकसभा के बाद अब नगरीय निकाय तथा पंचायत में भी छत्तीसगढ़ की जनता उन्हें सबक सिखाएगी जनता सब समझ चुकी है। कांग्रेस के आंदोलन को मात्र ,दिखावा और झूठी वाहवही बटोरने वाला बताने वाले भाजपा शहर मंडल के पदाधिकारी में मंडल अध्यक्ष विजय साहू,अखिलेश सोनकर,गंगा प्रसाद सिन्हा,अमृत साहू, मुकेश शर्मा, केवल साहू, श्रीमति संगीता जगताप,श्रीमती दमयंती गजेंद्र, श्रीमती सीमा चौबे शामिल हैं।