Uncategorized

33 कोटी देवी देवता गौमाता में विराजमान, जिनकी सेवा का सौभाग्य यदुवंशीयों को मिला : रंजना साहू

निर्माण कार्य का शुभारंभ मातृभूमि के वंदन से होता है : उमेश साहू

 

 

 

 

जो बोला वह किया यही विधायक रंजना की पहचान हैं : प्रकाश गोलछा

विधायक की अनुशंसा से ग्राम मुड़पार की बहुप्रतीक्षित मांग यदुवंशी ठेठवार समाज के लिए भवन निर्माण स्वीकृत, भूमिपूजन विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के करकमलों से हुआ सम्पन्न

धमतरी – कहा गया है कि 21वी सदी महिलाओं की सदी है, इस बात को क्षेत्र के विधायक रंजना साहू ने सिद्ध किया है, उनकी तत्परता, सक्रियता, सरल व्यवहार व कुशल नेतृत्व के दम पर धमतरी विधानसभा क्षेत्र की काया ही पलट दी, अनेक निर्माण कार्यों की स्वीकृति निरंतर क्षेत्र के मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर संपन्न कराई है और जो बोली वह करके दिखाने वाली एकमात्र विधायक रंजना साहू है, उक्त बातें यदुवंशी ठेठवार समाज ग्राम मुड़पार में विगत 10 वर्षों पहले की मांग समुदायिक भवन की स्वीकृति दिलाने पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पूर्व जनपद सदस्य मूलचंद प्रकाश गोलछा ने यह बात कही। ग्राम मुड़पार में यदुवंशी ठेठवार समाज समुदायिक भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन मातृभूमि की पूजा अर्चना करते हुए महाराज जी के मंत्रोचार के साथ विधायक के कर कमलों से संपन्न हुआ। यदुवंशी ठेठवार यादव समाज के द्वारा विधायक का पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मान किया गया, विधायक रंजना साहू ने जय यादव जय माधव के जयकारे लगाते हुए कहा कि 33 कोटि देवी देवता गौमाता में विराजमान होते हैं और उनकी सेवा करने का सौभाग्य यदुवंशी समाज को मिला है यह सौभाग्य की बात है। भगवान श्री कृष्ण ने द्वापर युग में गौ माता की सेवा किया यह वही यदुवंशी समाज है जो आज भी गौ माता की सेवा कर रहे हैं, जो अधिकार पुरातन संस्कृति से यादव समाज को मिला है उसे वह निरंतर आगे बढ़ा रहे हैं जो वंदनीय है। विधायक रंजना साहू ने समुदाय भवन निर्माण के भूमि पूजन की समस्त समाज जनों को बधाई देते हुए कहां है कि भवन बना है तो उनकी उपयोगिता भी सिद्ध होनी चाहिए और समय-समय पर साफ-सफाई रंग रोहन करना समाजजनों की जिम्मेदारी है। विशिष्ट अतिथि के रूप में मंच में विराजमान सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि जब भी हम निर्माण कार्य का शुभारंभ करते हैं तो सबसे पहले मातृभूमि का पूजा अर्चना करते हैं यह हमारी सनातन परंपरा व संस्कृति है जो आज भी विद्यमान है समाज से एक व्यक्ति भी समाज से अलग है तो वह चिंतन का विषय है और इसके लिए समाज के पदाधिकारी सामाजिक जन समाज को मजबूती प्रदान करते हुए संगठित रखने का प्रयास करें समाज की रीति समाज की नीति सदैव हमारे बच्चों हमारी युवाओं को जानकारी मिले और यह सामाजिक आयोजनों से ही किया जा सकता है। यदुवंशी ठेठवार समाज जिला अध्यक्ष मुरारी यदु ने कहा कि विधायक रंजना साहू छत्तीसगढ़ विधानसभा की एक उत्कृष्ट विधायक है जिनको यह सम्मान मिला है, ठेठवार समाज को इससे पूर्व भी विधायक रंजना साहू जी का सहयोग प्राप्त हुआ है और आज पुनः यदुवंशी ठेठवार समाज के लिए सामाजिक भवन की स्वीकृति मिली इसके लिए समस्त यदुवंशी ठेठवार समाज की ओर से धन्यवाद याद करता हूं। भूमि पूजन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से आमदी मंडल महामंत्री अमन राव, धनुष साहू, अनीश देवांगन, दिलीप देवांगन, कैलाश देवांगन, गोकुल ध्रुव, तिजूराम सिन्हा, पूर्व सरपंच मीना यादव, रुद्री सरपंच अनिता यादव, ग्राम विकास समिति अध्यक्ष श्याम लाल ग्वाल, प्रेमन निषाद, यदुवंशी ठेठवार समाज अध्यक्ष हरखराम यादव, कोषाध्यक्ष मुरली यादव, उपाध्यक्ष टीकराम यादव, सचिव संतराम यादव, निर्भय राम यादव, रामजीवन यादव, जगदीश यादव, पंचू यादव, खोरबाहरा यादव, मकसूदन यादव, दिलीप यादव, शालिक यादव, नंदराम यादव, सुरेंद्र यादव, घणाराम यादव, केंवरा यदु, काशीराम यादव, रामजीवन यादव, रमेश यादव, राजेंद्र यादव, राम रतन सिंहा द्वारिका यादव रुपेश यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!