कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया अवलोकन, बच्चों की मेहनत को सराहा
जिले में लगाई गई दो दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी
धमतरी इंस्पायर अवार्ड (मानक) योजना अंतर्गत जिला/संभाग स्तरीय दो दिवसीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का आयोजन स्थानीय सेंट मेरी इंग्लिश मीडियम हायर सेकेण्डरी स्कूल में किया जा रहा है। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी के पहले दिन आज कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने इसका अवलोकन कर विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ सभी प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिये प्रोत्साहित किया। साथ ही उन्होंने बच्चों द्वारा तैयार किये गये ज्ञानप्रद और आकर्षक मॉडलों को देख उन्हें सराहा। जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित इंस्पायर अवार्ड मानक योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सृजनशीलता एवं रचनात्मक सोच की संस्कृति को बढ़ावा देना और उनके मौलिक एवं नव परिवर्तनों से संबंधित विचारों के प्रस्ताव के लिये ऑनलाईन आवेदन करना है, जिससे भविष्य में विज्ञान और प्रौद्योगिकी को बढ़ाया और मजबूती देने के लिये बेहतर मानव श्रृंखला तैयार की जा सके। साथ ही शोध और विकास के आधार को मजबूती दी जा सके।
गौरतलब है कि जिला/संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में गरियाबंद जिले के कुल 81 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है। इनमें विकासखंड छुरा से 25, फिंगेश्वर से 21, गरियाबंद से 19, देवभोग से 02 एवं विकासखंड मैनपुर से 14 प्रतिभागी शामिल हैं। इसी तरह बलौदाबाजार जिले के 122 प्रतिभागियों में विकासखंड बलौदाबाजार से 28, पलारी से 16, बिलाईगढ़ से 10, कसडोल से 25. भाटापरा से 18 एवं सिमगा विकासखंड से 25 प्रतिभागी मॉडल का प्रदर्शन करेंगे। जिले के कुल 397 प्रतिभागियों में से धमतरी विकासखंड से 53, कुरूद से 79., मगरलोड से 25 एवं नगरी से 37 प्रतिभागियों के द्वारा विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में हिस्सा लिया जायेगा। आगंतुक प्रतिभागियों के लिए आवास व्यवस्था, सेंट मेरी इंग्लिश स्कूल धमतरी के द्वितीय तल में की गई है। जिला/संभाग स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में चयनित मॉडल राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रदर्शन में शामिल होंगे।