पूज्य सिंधी पंचायत भवन का हो रहा विस्तार, किया गया नव निर्माण वाली स्थल का भूमि पूजन, भव्य सिंधी पंचायत और होगा विशाल
धमतरी धमतरी सिंधी पंचायत के आमापारा स्थित पूज्य सिंधी पंचायत भवन का विस्तार किया जा रहा है। बुधवार को पूज्य सिंधी पंचायत परिसर से लगी हुई जमीन को विधिवत समाज के भाई साहबों, महाराज जी की मौजूदगी में भूमि पूजन किया गया, सर्वप्रथम निर्माण स्थल पर समाज के संतों ने, महाराज की मौजूदगी में अरदास , पल्लव कर निर्माण स्थल पर श्रीफल चढ़ाकर्, इस कार्य का प्रारंभ किया गया, समाज के मुखी चंद्रलालू लाल जसवानी ने बताया कि समाज के पूर्व कार्यकाल द्वारा इस जमीन का क्रय सर्व सहमति से किया गया था ,जिस पर वर्तमान में आज की वर्तमान मांग के अनुसार निर्माण कार्य शुरू किया गया है, पूज्य सिंधी पंचायत आमापारा का जितना गौरवशाली इतिहास रहा है उतना ही यह समाज का भव्य भवन परिसर है ,वर्तमान समय को मद्दे नजर रखते हुए, अब इस भव्य सिंधी समाज को को विशाल बनाने निर्माण कार्य शुरू किया गया है, भारतीय जनता पार्टी प्रदेश नवनियुक्त महामंत्री रामू रोहरा ने भी इस भूमि पूजन में शिरकत की, भूमि पूजन स्थल पर नारियल फोड़कर उन्होंने भी इस भूमि पूजन के सहभागी बने,इस भूमि पूजन कार्यक्रम मे पूज्य सिंधी पंचायत के पुर्व मुखि महेश रोहरा, महिला समाज सेवी पार्वती वाधवानी,वर्तमान उपाध्यक्ष रामचंद वाधवानी, किशोर चारवानी, अर्जुन जसवानी, अशोक वाधवानी, अशोक डुंबानी, महेश रामरख्यानि, नरेंद्र रोहरा,डॉक्टर खेमचंद हिंदूजा,रामचंद्र गुरुजी, भगवान दास चावला, पुरुषोत्तम वाशानी, राजेश चावला,अशोक चारवानी, हंसराज मूलवानी, विजय मोटवानी,सचिन चुगवानी, हरीश, थावर राजवानी सहित समाज के लोग बड़ी सख्या में उपस्थित रहे।