Uncategorized
आमझर एवं मुहकोट के जंगल मे डीआरजी नगरी और माओवादियों के बीच हुई मुठभेड़
जिला धमतरी में आज थाना खल्लारी क्षेत्रांतर्गत ग्राम आमझर एवं मुहकोट के जंगल में मावोवादी विरोधी अभियान में निकली डीआरजी नगरी की टीम से माओवादी के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान कई माओवादियों की घायल होने की संभावना है।अभी भी रुक रूक कर फायरिंग जारी है।मुठभेड की विस्तृत जानकारी पुलिस पार्टी के वापस लौटने के बाद मिल पायेगी.