जिले में जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों का जल शक्ति अभियान की केंद्रीय नोडल अधिकारी ने लिया जायजा
कहा जिले मे जल संरक्षित करने की दिशा मे किये जा रहे सराहनीय कार्य
धमतरी जल शक्ति अभियान की केंद्रीय नोडल अधिकारी श्रीमती प्रियंका चंद्रा ने अपने प्रवास के दूसरे दिन 22 जून को जिले में जल संरक्षण की दिशा में किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी, सी ई ओ जिला पंचायत सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।धमतरी शहर स्थित भगवती अस्पताल में निर्मित रैन वॉटर हार्वेस्टिंग के मुआयना के दौरान बताया गया कि उन्होंने जल संरक्षण के लिए अपने अस्पताल में रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, वाटर फ्लो मीटर और वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया है। इसी प्रकार सोरिद नाला के निरीक्षण के दौरान बताया गया कि शहर के सभी नालों की नियमित सफाई की जा रही है। यह भी बताया गया कि एन आई टी टीम द्वारा शहर के सभी नालो एवं नालियों का सर्वे किया गया तथा उन्हीं के मार्गदर्शन में सफाई की जा रही, ताकि पानी संरक्षित किया जा सके। इसके बाद डायरेक्टर द्वारा सी जी 5 रेस्टोरेंट, कंपोजिट भवन स्थित रैन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम का मुआयना किया गया।कम्पोजिट भवन परिसर मे श्रीमती चंद्रा और कलेक्टर सुश्री गाँधी ने मौलश्री का पौधा भी लगाया। कंपोजिट भवन परिसर में लगाए गए पौधे और कलेक्ट्रेट परिसर में लगे फ़ोटो प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। कलेक्टर सुश्री गाँधी ने फोटो प्रदर्शनी मे लगाए गए फोटो की जानकारी दी। बेंदरानावागांव स्थित नर्सरी मे रेन वाटर हार्वेस्टिंग और जनसंरक्षण हेतु मनरेगा के तहत किये जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी गई।