विश्व कैंसर दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स द्वारा किया गया जागरुकता कार्यक्रम
धमतरी । विश्व कैंसर दिवस पर अंतर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन एवं ऑल इंडिया लीनेस क्लब्स संकल्प के द्वारा सेवाभाव के साथ अपने कर्तव्य के कुशल निर्वहन के लिए डॉ विवेक चौधरी डीन एंड डॉयरेक्टर कैंसर डिपार्टमेंट एवं डॉ आशुतोष गुप्ता सर्जिकल ऑनकोलोजी का सम्मान लायन तिलोकचंद बरडिया एवं समाजसेवी अशोक गुप्ता के करकमलों से ,डिस्ट्रिक्ट पीआरओ लता चौधरी, अध्यक्ष जानकी गुप्ता , अनिता खंडेलवाल, उमा चंदीरामाणी, राजश्री गुप्ता , दिप्ती खंडेलवाल आदि वरिष्ठ समाजसेवियों की उपस्तिथि में मोमेंटो एवं पुष्पगुच्छ प्रदान कर किया गया , सदस्यो द्वारा चाइल्ड कैंसर वार्ड में फल एवं ड्राइंग मैटेरियल प्रदान किया गया ,कला प्रशिक्षक लीनेस जानकी गुप्ता ने बच्चो को पेंटिंग प्रशिक्षण दिया , प्रियंका कलस्कर मेडिकल सोशल वर्कर के मार्गदर्शन में अतिथियों को अपने हाथो से बनी सुंदर पेंटिंग प्रदान की, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल ने डॉ विवेक चौधरी एवं डॉ अविनाश गुप्ता के उज्जल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ,कार्यक्रम के अंत में जानकी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कैंसर के प्रति जागरूकता बढाकर करोड़ो लोगों को मौत से बचाया जा सकता है ।