नया आधुनिक शौचालय बना बस स्टैण्ड के कुछ दुकानदारों के लिए आफत
शौचालय बनने से पानी निकासी व्यवस्था चरमराई, गंदगी और जल भराव से व्यापार हो रहा ठप
निगम में दो बार समस्या बताने, आवेदन देने के बाद भी नहीं ली किसी ने सुध
धमतरी । नगर निगम द्वारा नया बस स्टैण्ड के बीचोबीच आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है, लेकिन यह निर्माण शौचालय के बगल के कुछ दुकानदारों के लिए आफत साबित हो रहा है। बस स्टैण्ड के कुछ दुकानदार व बसों में कार्य करने वाले लोग आज हाईवे चैनल के जिला कार्यालय पहुंचे और बताया कि जब से बस स्टैण्ड के बीच आधुनिक शौचालय का निर्माण कराया गया है तब से शौचालय के बगल वाले क्षेत्र में पानी निकासी नहीं हो पा रहा है। चूंकि वर्तमान में बारिश का मौसम है। हल्की बारिश से भी उक्त क्षेत्र में जल भराव की समस्या उत्पन्न जाती है। वहीं यहां स्वच्छता पर भी ध्यान नहीं दिया जाता जिससे परेशानी बढ़ गई है। जल भराव व गंदगी के कारण ग्राहक दुकान आने से परहेज कर रहे है। विगत दो सप्ताह से यह समस्या बनी हुई है। जिससे उनका व्यापार ठप हो रहा है। ऐसे में उनके समक्ष रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो रही है।
दुकानदारों ने नगर निगम से मांग की है कि जल्द से जल्द उक्त समस्या से राहत दिलाया जाए अन्यथा वे आंदोलन को मजबूर होंगे। लोगों ने बताया कि 24 जून को भी नगर निगम में जिलाधीश के नाम ज्ञापन सौंपा गया था आज भी निगम पहुंचे थे। लेकिन उनकी समस्याओं का निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे वे परेशान है। व्यवस्था में सुधार की मांग करने वालो में ओमप्रकाश कौशिक, सोनू यादव, अनीश मेमन, अशफाक सैय्यद, लवली तिवारी, साकीर भाई, मोहन सिन्हा, राजु कौशिक, जमना तिवारी, सुमीत नामदेव, पारस यादव, मनोज सिन्हा आदि शामिल है।
” आधुनिक शौचालय के बगल जल भराव की समस्या की जानकारी आपके माध्यम से मिली है। इस संबंध में टीम भेजकर समस्या के निराकरण का प्रयास किया जायेगा। ÓÓ
पीसी सार्वा
उपायुक्त- नगर निगम धमतरी