प.पू. विशुद्ध सागर जी म. सा आदि ठाणा 3 का हुआ चातुर्मासिक मंगल प्रवेश
समाजजनों द्वारा भक्ति गीतों के साथ उत्साह पूर्वक सिहावा चौक से कराया गया मंगल प्रवेश
बैनर ,गहुली व घरों के बाहर रंगोली से सजावट कर किया गया स्वागत, मंगल प्रवेश में बड़ी संख्या में समाजजन रहे शामिल
धमतरी। परम पूज्य उपाध्याय भगवंत श्री महेंद्रसागर जी म. सा. युवा मनीष उपाध्याय भगवंत श्री मनीष सागर जी म.सा के शिष्यरत्न प.पू. विशुद्ध सागर जी म. सा प.पू पुण्यवर्धन सागर जी म. सा. प.पू जीतवर्धन सागर जी म.सा. आदि ठाणा 3 का मंगलमय प्रवेश आज प्रात: 8.30 बजे अमरचंद दुग्गड़ के सिहावा चौक निवास से प्रारंभ हुआ।
चातुर्मास मंगल प्रवेश में बड़ी संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रही। आगमन के तैयारियों के रुप में बैनर ,गहुली ,रंगोली से घर के सामने सजावट कर समाजजनों ने भावपूर्वक स्वागत किया। मंगल प्रवेश के दौरान समाज के युवाओं ने भक्ति गीतों के माध्यम से प.पू. विशुद्ध सागर जी म. सा आदि ठाणा 3 का मंगल प्रवेश कराया। मंगल प्रवेश के दौरान बड़ी संख्या में जैन समाजजन उपस्थित रहें। मंगल प्रवेश पश्चात प.पू. विशुद्ध सागर जी म. सा ने कहा कि सभी आत्म विकास की ओर अग्रसर हो। मंगल प्रवेश पर समाजजन व शहर वासियों में उत्साह के संबंध में उन्होने कहा कि जब हम फल प्राप्ति की ओर अग्रसर हो तभी यह सार्थक होगा। यह आज तो सिर्फ मंगल प्रवेश हुआ है इसके पश्चात पूरा चातुर्मास बाकी है।
मंगल प्रवेश के पश्चात मंगल कार्यक्रम, स्वर्गारोहण के उपलब्ध में दादा गुरुदेव की बड़ी पूजा श्री पाश्र्वनाथ जिनालय में दोपहर को श्री जैन मणिधारी मित्र मंडल द्वारा कराई गई। ज्ञात हो कि चातुर्मास के तहत श्री पाश्र्वनाथ जिनालय ईतवारी बाजार में प्रवचन होगा। साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन सम्पन्न कराए जाएंगे। उक्त आयोजन श्री जैन श्वेताम्बर मूर्तिक पूजक संघ धमतरी व श्री चातुर्मास व्यवस्था समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है।