लापता युवती को वापस लाने प्रदेश साहू समाज हुआ लामबंद
सप्ताह भर में नहीं खोजा तो होगा उग्र आंदोलन- उमेश साहू
धमतरी:- ज्ञात हो कि धमतरी जिले अंतर्गत कुरूद विकासखंड के ग्राम दर्रा निवासी अभनपुर ग्रेसियस कॉलेज में नर्सिंग की छात्रा है जो पिछले 27 अप्रैल से लापता है जिसको घर वाले खोजबीन करने के बाद अभनपुर थाने में रिपोर्ट लिखाऐ ।जांच में यह बात सामने आई की उत्तर प्रदेश निवासी मुस्लिम युवक से इंस्टाग्राम में संवाद हुआ था। जिस आधार पर अभनपुर पुलिस परिजन को लेकर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर पहुंचे जहां पर उत्तर प्रदेश पुलिस और छत्तीसगढ़ पुलिस द्वारा थाने में बुलाकर लड़के पूछताछ किया गया।परंतु लड़के ने लड़की को अपने पास नहीं होना बताया जिसके कारण छत्तीसगढ़ पुलिस वापस आ गई और अभी तक लड़की के विषय में कोई सुराग नहीं लग पाया है।इस पूरे घटनाक्रम से कोई बड़ी घटना की ओर अंदेशा हो सकता है इस बात की खबर छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू समाज के महामंत्री धमतरी निवासी दयाराम साहू के संज्ञान में आने पर सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू, प्रदेश साहू समाज के उपाध्यक्ष मालक राम साहू, उपाध्यक्ष शारदा साहू ,कुरूद नगर के संरक्षक रामेश्वर साहू के साथ दर्रा में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे जहां पर साहू समाज के लोग एकत्रित हुए और घटना के विषय में चर्चा की गई। उसके पश्चात गांव के सरपंच समाज के आसपास के के सामाजिक पदाधिकारी के साथ अभनपुर थाने में गए जहां पर अभनपुर विधानसभा के विधायक इंद्र कुमार साहू के साथ अभनपुर क्षेत्र के कई अन्य सामाजिक पदाधिकारियो के साथ थाने में जाकर थाना प्रभारी से बातचीत की गई।थाना प्रभारी द्वारा जल्द से जल्द मामला को सुलझाने का आश्वासन दिया गया। प्रदेश साहू समाज द्वारा अल्टीमेटम दिया गया कि एक सप्ताह के भीतर समाज की बेटी को अगर खोज कर नहीं लाया गया तो आगे उग्र आंदोलन किया जाएगा। पत्र देने वालों में कोमल चंद साहू साहू समाज अध्यक्ष दर्रा, त्रिलोचन साहू सरपंच दर्रा, चीमन लाल साहू दर्रा संरक्षक, चंद्रभान साहू संरक्षक, भालेंद्र साहू सचिव ,सागर साहू युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष अभनपुर,के साथ अभनपुर क्षेत्र के कई समाजसेवी किशन शर्मा अध्यक्ष नगर पंचायत अभनपुर, मुकेश डीडी सरपंच गोतीयारडीह ,गोयल भट्ट उपाध्यक्ष भाजयुमो रायपुर, सागर साहू अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ साहू समाज अभनपुर ,राजू पांडे आदि उपस्थित थे।