Uncategorized
पार्षद राजेश पांडेय के नेतृत्व में ब्राह्मण पारा एवं विंध्यवासिनी वार्डवासियो ने महापौर से आवास योजना का लाभ दिलाने हेतु की मुलाकात
धमतरी-नगर निगम क्षेत्र के ब्राह्मण पारा वार्ड एवं विंध्यवासिनी वार्ड के आवास योजना से वंचित नागरिकों ने वार्ड पार्षद राजेश पांडे के नेतृत्व में मंगलवार को महापौर कक्ष में महापौर विजय देवांगन से मिलने पहुंचे जंहा हितग्राहियों ने महापौर से अपनी मांगों को रखा.वार्डवासी संतोषी बाई,जानकी एवं रोहनी ने महापौर से कहा कि जिस तरह अन्य वाडो मे तालाब किनारे बसे नागरिकों को आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है इसी तरह ब्राह्मण पारा,विंध्यवासिनी वार्ड तालाब किनारे बसे हितग्राहियों को आवास योजना का लाभ दिलाया जाये.इस अवसर पर सूरज,शिवम,शारदा बाई,राहूल,रोहनी,संतोषी,लक्ष्मी ,बासन,पिंकी,अहिल्या, गोलाराम,संजय,कलाबाई,रोहित कुमार,लता बाई,जानकी बाई,नरोत्तम, योगेश कुमार, गौतम,मुकेश कुमार, गौरी बाई,तिजया बाई,जानकी बाई,करण कुमार,मुख्य रूप से उपस्थित थे।