प्रदेश भाजपा सरकार ने मातृशक्तियों को अल्प समय में सशक्त बनाने, सुशासन लाने का कार्य किया है-ज्योति चंद्राकर
स्व सहायता समूहो की बहनो को शक्तिवंदन कार्यक्रम के तहत सम्मानित कर भाजपा सरकार के उपलब्धियों से कराया गया अवगत
मूलचन्द
कुरुद जनपद पंचायत कुरूद सभागृह में विभिन्न स्व सहायता समूहो को शक्तिवंदन कार्यक्रम के तहत सम्मानित कर भाजपा सरकार के उपलब्धियों से अवगत कराया गया.
शक्तिवंदन अभियान कुरूद विधानसभा अंतर्गत जनपद पंचायत कुरूद में बिहान के महिला स्व सहायता समूहों के बहनों को अच्छे कार्य करने के लिए जनपद पंचायत कुरूद सभागार में सम्मानित किया गया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति चन्द्राकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष, महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी एवं अभियान के जिला सहसंयोजक, अध्यक्षता सिंधू बैस पूर्व अध्यक्ष जनपद पंचायत कुरूद, गितेश्वरी साहु महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष भखारा, भूमिका सिन्हा महिला मोर्चा मंडल महामंत्री कुरूद शामिल हुए.ज्योति चंद्राकर ने कहा कि मोदी जी के गारंटी मे छत्तीसगढ के भाजपा सरकार के महत्वाकांक्षी योजना महतारी वंदन योजना, दो साल का धान बोनस, 3100 मे किसानो का 21 क्विंटल धान ख़रीदी, 18 लाख गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास देने जैसे भाजपा के प्रदेश सरकार ने माता बहनो को बहुत अल्प समय में महतारी वंदन सहित मातृशक्तियो को सशक्तिकरण बनाने और प्रदेश मे सुशासन लाने का प्रयास किये है.इसी तरह केन्द्र के मोदी सरकार ने लगातार 10 वर्षों से श्रीराम मंदिर निर्माण, धारा 370, स्वच्छता अभियान, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन सहित अनगिनत बड़े फ़ैसले और योजनाओं को आमजनो तक पहुँचाने के लिए अविस्मरणीय प्रयास किये है, साथ ही देश का स्वाभिमान भी पुरे विश्व पटल में बढ़ाये है .शक्तिवंदन अभियान मातृशक्तियों को मज़बूती लाने के लिए एक अभिनव प्रयास है, कार्यक्रम मे स्व सहायता समूहों के अच्छे कार्य करने वाले बहनो को जनपद पंचायत कुरूद की ओर से सम्मानित किया गया.