महापौर के खिलाफ पार्षदों का कल हल्ला बोल, कलेक्ट्रेट पैदल मार्च
आठ करोड़ के कार्यो की राज्य शासन को वापसी एवं बजट बैठक में देरी के मुद्दे पर विपक्ष हुई मुखर
निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व तथा मंडल अध्यक्ष विजय साहू, महामंत्री नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर की अगुवाई में निकाला जाएगा पैदल मार्च
जनहित के लिए समर्पित अब होगी आर-पार की लड़ाई -: नरेंद्र रोहरा
जनहितकारी भावनाओं में कोताही नहीं होगी बर्दाश्त – विजय मोटवानी
धमतरी। पहले 3 करोड़ फिर अब 5 करोड़ की राशि अधोसंरचना तथा राज्य प्रवर्तित योजना के अंतर्गत स्वीकृत की गई थी जिसका टेंडर भी होकर वर्क आर्डर ठेकेदार को मिलते हुए अनेक कार्यों के भूमिपूजन भी हो गए थे लेकिन कार्य प्रारंभ ना होने के कारण शासन को वापस कर दिए गए हैं जिस पर रोष व्यक्त करते हुए नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा के नेतृत्व तथा भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष विजय साहू महामंत्री नीलेश लुनिया, अखिलेश सोनकर की अगुवाई में सोमवार को सुबह 10:30 बजे नगर निगम कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च करते हुए महापौर के खिलाफ हल्ला बोला जाएगा श्री रोहरा ने बताया कि शहर के विकास का सबसे बड़ी बाधा विजय देवांगन ही है जिसके निष्क्रियता के चलते अपने ही दल के पार्षदों के वार्ड एवं दल के नेताओं के नाम पर किए गए चौक के सौन्दरीकरण का स्वीकृत करोड़ों रुपए की राशि वापस हो गई है अब समय आ गया है कि जनहित के जुड़े हुए विकास के मुद्दे को लेकर नगर निगम के ऐसे जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी वहीं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा है कि बार-बार निगम को आगाह किया जा रहा है कि जनत के कार्यों पर किसी प्रकार की कोई कोताही व लापरवाही न बरते फिर भी यह सुधर नहीं रहे हैं अब जनता के साथ मिलकर इन्हें सुधार जाकर जनहितकारी रास्ते पर चलाया जाएगा. हल्ला बोल में शामिल होने विपक्ष के सभी पार्षद गण राजेंद्र शर्मा धनीराम सोनकर विजय मोटवानी बिशन निषाद दीपक गजेंद्र श्यामलाल नेताम प्रकाश सिन्हा हेमंत बंजारे अज्जू देशलहरे मिथिलेश सिन्हा ईश्वर सोनकर प्राची सोनी सरिता आसाई श्यामा साहू सुशीला तिवारी रश्मि दिवेदी नीलू डागा रितेश नेताम शामिल होंगे।