डीएमके नेता ए राजा के आपत्तिजनक भाषण के विरोध में जागरूक नागरिको ने पोस्टर पर कालिख पोतकर किया विरोध
ए राजा का बयान देश की अखंडता और श्री राम को मानने वालो की आस्था पर प्रहार है-रोहित लुंकड़
डीएमके नेता ए राजा के आपत्तिजनक भाषण से देशभर में उनका विरोध हो रहा है इसी कड़ी में देश के जागरूक नागरिको ने ए राजा के भाषण की पुरजोर तरीके से निंदा करते हुए आज घडी चौक में उनके पोस्टर पर कालिख पोत कर विरोध दर्ज कराया.इस संबंध में जागरूक नागरिक रोहित लुंकड़ ने कहा कि डीएमके नेता ए राजा का भारत देश व भगवान श्री राम पर दिया गया बयान किसी की सूरज में स्वीकार्य नहीं हो सकता यह हमारे देश वासियो व देश की आत्मा पर प्रहार है.भगवान राम और सनातन में अरबो लोगो का विश्वास और आस्था है ऐसे में रामायण और श्री राम के प्रति उनकी घृणा को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.श्री राम हमारे आराध्य है.इसके अतिरिक्त गौमांस आदि पर भी उनके द्वारा विवादित बातें कही गई है.ए राजा के इस हरकत का विरोध हर एक सच्चे देशप्रेमी और श्री राम में आस्था रखने वालो को करना चाहिए.उल्लेखनीय है कि ए राजा ने कहा है कि भारत राष्ट्र नहीं बल्कि एक उपमहाद्वीप है जो कि टुकड़ो टुकड़ो प्रान्त में बटा है.यह भी कहा कि मैं रामायण और राम में विश्वास नहीं करता. राम हमारे दुश्मन रहे हैं.उन्होंने साथ ही भगवान हनुमान की तुलना बंदर से की है.कालिख पोतकर विरोध करने वालो में रोहित लुंकड़ अविनाश खेमराज पुरुषोत्तम सोहन राकेश हरीश गौरव यश साहिल केवक बबलू लोकेश्वर सेवक विनय कृष्णा आदि शामिल रहे.