Uncategorized

पीएम मोदी को डिफाल्टर कह कर महंत ने राजनीतिक शुचिता की सारी हदें तोड़ दी है- अरुण साव

कवासी लखमा का बयान साफ बता रहा है कि टारगेट किलिंग किनके इशारो पर हो रही है - रामू रोहरा

पीएम मोदी की अधिकांश गारंटियों को प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार ने महज तीन माह में पूरा कर दिया है भाजपा: प्रकाश बैस

भारतीय जनता युवा मोर्चा धमतरी के युवा सम्मेलन में शहर के स्थानक भवन एवं भाजपा की आमसभा आमदी में संपन्न हुआ जिसमे प्रमुख रूप से प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा, रवि भगत, प्रकाश बैस, इंदर चोपड़ा, रंजना साहू, अविनाश दुबे, रोहित महेश्वरी, हरिओम साहू, निर्मल बरडिया, अर्चना चौबे, हेमलता शर्मा, सरला जैन, खूबलाल ध्रुव, पवन अग्रवाल, योगेश तिवारी, राजीव पांडेय, चेतन हिंदुजा, राजीव सिन्हा, विजय मोटवानी, कैलाश सोनकर, चंद्रकला पटेल मंच पर उपस्थित थे।सम्मेलन में उपस्थित अरुण साव ने कहा कि भाजपा युवाओं के ताकत के साथ आगामी लोकसभा चुनाव में 400 पार का लक्ष्य पर पहुंचेगी.अरुण साहू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह युवा सम्मेलन निश्चित रूप से युवाओं के दिशा और दशा को तय करने वाली होगी और इस युवा सम्मेलन के माध्यम से मैं यह निश्चित ही कह सकता हूं कि मोदी जी द्वारा 2047 तक भारत को विश्व गुरु बनाने का जो लक्ष्य तय किया गया है वह पूर्ण होगा और सभी युवाओं के सहयोग से पूर्ण होगा । अरुण साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का मानसिक संतुलन ठीक होने का नाम नहीं ले रहा है। पीएम मोदी के सिर फोड़ने वाले बयान के बाद फिर उन्होंने प्रधानमंत्री को लेकर अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल किया है। पीएम मोदी को डिफाल्टर कह कर महंत ने राजनीतिक शुचिता की सारी हदें तोड़ दी है। इसकी शिकायत के बाद चुनाव आयोग के निर्देश पर उन पर एफआईआर दर्ज किया गया है।प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता ही कांग्रेस के फंड में गबन का आरोप लगा रहे हैं कि ऐसे में महंत जी बताएंगे कि आपकी पार्टी में डिफाल्टरों की कितनी संख्या है। इसलिए आज वे कोरबा में अपनी पत्नी के प्रचार में रात में जाते हैं, कि कहीं कोई काम का हिसाब न ले ले। बस्तर में लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा भी महंत की तरह ही खुद का मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वे कभी दारू पीने और नाचने के लिए लोगों को कहते हैं तो कभी आदिसवासी समुदाय को धनुष-तीर लेकर पुलिस वालों को मारने के लिए जनता को भड़का रहे हैं। कवासी लखमा का बयान साफ बता रहा है कि टारगेट किलिंग किनके इशारो पर हो रही है। रामू रोहरा ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एक बार फिर कांग्रेस की जनघोषणा पत्र जारी किया है, जिसे न्याय पत्र कहा है, जिसे छत्तीसगढ़ की जनता अन्याय पत्र के नाम से नवाज रही है। कांग्रेस पार्टी छत्तीसगढ़ को लूटने के बाद अब अपने झूठे न्याय गारंटी से केंद्र की सत्ता पाना चाहती है। लेकिन कांग्रेस और इंडी गठबंधन घबराया हुआ कि मोदी के गारंटी के आगे इनके झूठे घोषणा पत्र पर जनता विश्वास नहीं कर रही है। ऐसे में कांग्रेसियों को मालूम है कि इस बार पीएम मोदी को 400 पार सीट लाने से कोई नहीं रोक सकता है। राहुल गांधी भी घूम घूमकर सिर्फ मोदी के खिलाफ टिप्पणी कर रहे हैं। अब तो कांग्रेस हार की बौखलाहट में चुनाव प्रचार के बजाए सिर्फ दुष्प्रचार करने में जुटे हैं। कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी को चौकीदार चोर है कहकर अपमानित किया तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन अपने आपको को मैं भी चौकीदार कहकर मोदी जी के लिए सामने आये। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का लाठी मार कर सिर फोड़ो कहा तब मोदी जी के लिए देश भर की जनता ने कहा मैं हूं मोदी का परिवार मुझे पहली लाठी मारो कहकर कांग्रेस के घमंड को तोड़ा। देश की जागरूक जनता यह सब देख रही हैं लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस को मुंह तोड जवाब देते हुए सबक सिखाएगी।युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में मिले मतों के प्रतिशत को बढ़ाने के लिये बूथ स्तर पर कार्य करने युवा मोर्चा के कार्यकर्ता जुट जाएं। महासमुंद लोकसभा की जनता को मोदी जी की गांरटी पर पूरा भरोसा है और वातावरण भाजपा के पक्ष में नजर आ रहा है। जनता को भाजपा पर विश्वास है पर हमें पूरी ताकत से कार्य करना होगा।जिलाध्यक्ष प्रकाश बैस ने कहा कि पीएम मोदी की अधिकांश गारंटियों को प्रदेश में विष्णुदेव साय की सरकार ने महज तीन माह में पूरा कर दिया है। भाजपा की सरकार ने अपने वादे के मुताबिक किसानों को 17 हजार करोड़ रुपए धान के पिछले दो वर्षों के बकाया बोनस एवं अंतर की राशि के लिए किसानों के खातों में हस्तांतरित कर दिया है। महतारी वंदन योजना की दो किश्तों का भी भुगतान कर दिया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों से तेंदूपत्ता की खरीदी 5500 रुपए में करने की घोषणा भी कर दी हैं। 18 लाख प्रधानमंत्री आवास को बनाने की स्वीकृति दे दी गई हैं। इसके साथ ही बाकी वादों को जल्द ही पूरा करेंगे। इस बात को कांग्रेस पार्टी समझ रही है। यही कारण है कि कांग्रेस पार्टी अब चुनाव लड़ने के बजाए बार-बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दुष्प्रचार कर रही है और जब जनता कांग्रेस के दुष्प्रचार को समझ गई है तो कांग्रेसियों ने अब गाली देना शुरू कर दिया है। कांग्रेसियों को पता है कि विधानसभा चुनाव की करारी हार के बाद इस बार लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का छत्तीसगढ़ से पूरी तरह से सफाया हो जाएगा।कार्यक्रम में राजेश गोलछा कवीन्द्र जैन हेमराज सोनी प्रकश गोलछा जय हिंदुजा नवीन सांखला हरख जैन राजू चंद्राकर महेंद्र खंडेलवाल राजेंद्र लुंकड़ नीलेश लुनिया मोनिका देवांगन ललित माणिक अखिलेश सोनकर राकेश चंदवानी धनीराम सोनकर प्राची सोनी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.

Ashish Kumar Jain

Editor In Chief Sankalp Bharat News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!