मोदी जी की सभा को जिले के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी और सफल सभा बनाने के लिए जनता व भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओ का आभार-रामू रोहरा
भाजपा प्रदेश महामंत्री ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने श्यामतराई में उमड़ा सैलाब, जुटी एक लाख से अधिक की भीड़
मोदी की गारंटी पर पूरे देश की जनता को है पूर्ण विश्वास
धमतरी. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धमतरी जिले के श्यामतराई में आगमन हुआ.इस दौरान भारी भीड़ उनको सुनने उमड़ी.भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने उक्त भव्य कार्यक्रम की सफलता के बाद के कहा कि धमतरी जिले के इतिहास में अबतक की सबसे बड़ी और सफल सभा का आयोजन हुआ.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर जनता में अपार उत्साह नजर आया.उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में जनता और भाजपा के प्रत्येक कार्यकर्ताओ का योगदान रहा. इसलिए भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा ने समस्त कार्यकर्ताओ, मतदाताओं और वरिष्ठ नेताओ का ह्रदय से आभार जताया है.श्री रोहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का धमतरी आगमन हम सभी जिले वासियो के लिए गौरव का क्षण रहा.जनता अपने व देश दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता को देखने सुनने उत्साहित रही.भरी दोपहरी और भारी गर्मी के बाद भी जनता का उत्साह कम नहीं हुआ.जंहा तक नजर जाती वंहा तक लोगो की भीड़ ही भीड़ नजर आई.प्रधानमंत्री जी ने नगर की आराध्य देवी माँ विंध्यवासिनी और रुद्रेश्वर महादेव को नमन किया.यह जिलेवासियों के विशेष पल रहा.मोदी जी के ओजस्वी वक्तव्य पर सभा में मौजूद भीड़ प्रभावित व प्रसन्न होकर तालियां बजाती रही.जिससे पूरा सभा स्थल तालियों की गडग़ड़ाहट से गूंजता रहा.श्री मोदी ने एक लाख से अधिक उपस्थित मतदाताओं से भाजपा को वोट देने की अपील की.प्रधानमंत्री के आगमन ने क्षेत्र में भाजपा की जीत सुनिश्चित कर दी है. रामू रोहरा ने आगे कहा कि मतदाताओं को मोदी जी के प्रत्येक गारंटी पर पूर्ण विश्वास है.धमतरी व प्रदेश की जनता ने पहले भी भाजपा पर विश्वास जताया है और इस बार भी पूरा समर्थन दे रही है.महासमुंद लोकसभा के साथ प्रदेश के सभी 11 सीटों को जीत दर्ज कर देश में मोदी जी मजबूत सरकार बनाने और विकास में बड़ा योगदान देंगे.