भगवान परशुराम की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा की निकलेगी पालकी यात्रा
त्रिदिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव के तहत होंगे विविध आयोजन, सर्व सनातनी धर्मावलंबियों को किया जायेगा आमंत्रित
धमतरी तहसील ब्राह्मण समाज वरिष्टजन,महिला मंच व युवा मंच की संयुक्त बैठक स्थानीय किले के श्री राम मंदिर इतवारी बाजार में सम्पन्न हुई जहां ब्राह्मण समाज द्वारा निर्णय लिया गया कि भगवान परशुराम जी न केवल ब्राह्मणों के आराध्य हैं अपितु भगवान विष्णु के छटे अवतार रूप में सभी के पूजनीय हैं इस बात को ध्यान में रखकर इस वर्ष त्रिदिवसीय भगवान परशुराम जन्मोत्सव पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया जिसके अंतर्गत प्रथम दिवस अक्षय तृतीया विप्रकुल शिरोमणि भगवान परशुराम जन्मोत्सव 10 मई के दिन सुबह 9 बजे से रिसाई माता मंदिर रामसागर पारा में तहसील ब्राह्मण समाज द्वारा पूजा अर्चना हवन एवं अष्टधातु से नवनिर्मित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा का महाभिषेक कर प्रसादी वितरण किया जाएगा. द्वितीय दिवस 12 मई को संध्या 5 बजे रिसाई माता मंदिर से ब्रह्म गर्जना वाहन रैली निकाली जाएगी एवं तृतीय दिवस 13 मई को संध्या 5 बजे भगवान परशुराम चौक म्युनिसिपल स्कूल के पास बस्तर रोड से पालकी यात्रा निकाली जायेगी जो शहर के हृदय स्थल मकई चौक पहुचे पर सर्व हिन्दू समाज द्वारा महाआरती की जायेगी जिसमें सर्व समाज को आमंत्रित किया गया हैं पश्चात सदर बजार होते हुए माँ विंध्यवासिनी मंदिर में यात्रा समाप्त होंगी कार्यक्रम को सफल बनाने माह भर से बैठकों का दौर जारी हैं उसी तारतम्य में स्थानीय राम मंदिर में समाज की संयुक्त बैठक आहूत की गई जहां धमतरी ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जन,महिला मंच व युवा मंच के साथी बड़ी संख्या में शामिल हुए और उक्त आयोजन को ऐतिहासिक आयोजन बनाने हेतु सबने संकल्प लेकर कार्यो का विभाजन किया बैठक में मुख्य रूप से तहसील अध्यक्ष सुरज तिवारी,युवा मंच अध्यक्ष शुभांक मिश्रा, महिला मंच अध्यक्ष बरखा शर्मा, भूपेंद्र मिश्रा,देवेंद्र मिश्रा, दिप शर्मा,राकेश तिवारी,विक्रांत शर्मा, पीयूष पाण्डेय, प्रमोद पाण्डेय,आशुतोष शर्मा,रत्नेश मिश्रा,अभिषेक शर्मा,आदर्श शर्मा,जगत दीवान,आशीष शर्मा, आर्यन शर्मा,प्रितेश शर्मा,प्रणव पाण्डेय, यश पाण्डेय महिला मंच से हिना मिश्रा,बरखा शर्मा,सीमा चौबे,रानी तिवारी,सरिता तिवारी,गौरी मिश्रा और बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे.