20 हजार में एक्टिवा देने का लालच देकर महिला से की गई 28 हजार की ठगी
ओएलएक्स पर कम दाम में स्कूटी देने का लुभावना आफर देकर फंसाया जाल में
थाने में की गई शिकायत, आरोपी का कराया गया एकाउंट ब्लॉक
धमतरी। जिले में ठगी की वारदात लगातार बढ़ती जा रही है। एक के बाद एक रोजाना लोग ठगे जा रहे है। बाउजूद इसके लोग जागरुकता का परिचय नहीं दे रहे है। ऐसी ही एक घटना कल आमापारा वार्ड में घटी। शिकायतकर्ता सुरेश जसवानी की पत्नी को आनलाईन सेकंडहेंड सामान खरीदी बिक्री एक ओएलएक्स पर एक एक्टिवा स्कूटी का एड दिखा, जिसमें उल्लेख था कि 2023 मॉडल की नयी कंडीशन एक्टिवा मात्र 20 हजार रुपये बेचना है चूंकि उक्त नई वाहन की वर्तमान कीमत लगभग एक लाख रुपये के करीब है। ऐसे में इतने सस्तेदाम पर स्कूटी मिलने के लुभावना आफर में महिला फंसी और इसका फायदा ठग ने उठाया। दिये गये नम्बर पर सम्पर्क करने के पश्चात ठग ने सबसे पहले महिला से अपने गूगल पे एकाउंट पर 1100 रुपये डालने कहा। इसी प्रकार कई और किस्तो मे महिला से एक ही दिन में 28000 रुपयें डलवाये गये। इसके बाद भी और रकम डालने का दबाव ठग द्वारा बनाया जा रहा था। तब कंही जाकर महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ। जिस पर उन्होंने परिजनों को जानकारी दी। फिर महिला के पति सुरेश जसवानी सिटी कोतवाली जाकर ठगी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने भी तत्काल एक्शन लेते हुए रुपये डाले गए अकाउंट को ब्लॉक कराया।
जागरुकता व सावधानी जरुरी, समर कैम्प के माध्यम से भी बच्चों को करेंगे जागरुक- एसपी
बढ़ते आनलाईन ठगी के संंबंध में एसपी आंजनेय वाष्र्णेय ने कहा कि आनलाईन ठगी से बचने लोगो में जागरुकता व सावधानी जरुरी है। पुलिस लगातार लोगो को विभिन्न माध्यमो से जागरुक कर रही है। किसी भी प्रकार के लुभावने आफर के जाल में फंसने से पहले पूरी पड़ताल करने चाहिए। वर्तमान में विभिन्न समाजो द्वारा समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से जिला पुलिस द्वारा बच्चों को सायबर फ्राड, गुड टच बैड टच, ट्रैफिक नियम आदि के संबंध में जागरुक किया जाएगा।