यातायात पुलिस द्वारा सड़क दुर्घटना में कमी लाने शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 4 चालको पर की गई कार्यवाही
न्यायालय द्वारा 40,000 रूपये का दिया गया अर्थदण्ड़
100 से अधिक वाहनो की चेकिंग की गई यातायात नियमो की उल्लघंन करने वाले 14 वाहन चालको पर कार्यवाही कर 7,700 रूपये परिसमन शुल्क वसूला
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय के निर्देशन पर उप पुलिस अधीक्षक यातायात मणिशंकर चन्द्रा के द्वारा शहर के अंदर एंव शहर के बाहर हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने यातायात नियमों के पालन कराने निर्बाध दुर्घटना रहित यातायात व्यवस्था बनाने कार्य किया जा रहा है, जिसके परिपेक्ष में उप पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा हमराह स्टॉफ के साथ रात्रि में आकस्मिक वाहन चेकिंग पांईट लगाकर लगभग 100 वाहनो की चेकिंग की गई जिसमें 04 वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन चलाते पाये गये, जिनका धारा 185 का ईस्तगाशा तैयार कर न्यायालय पेश किया गया न्यायालय द्वारा उक्त वाहन चालको को 10,000 रूपये का अर्थदण्ड़ से दण्डित किया गया।इसी प्रकार बिना सीट बेल्ट वाहन चलाते पाये जाने वाले 09 वाहन चालको का 4,500 रूपये, प्रेशर हार्न लगाकर चलने वाले 1 वाहन चालक से 2000 रूपये एंव मौके पर वाहन का कागजात पेश नही करने वाले 04 वाहन चालको से 1200 रूपये कूल 7,700 रूपये समन शुल्क वसूल की गई,यह कार्यवाही निरंतर की जावेगी।यातायात पुलिस आमजनों एंव वाहन चालको से अपील करती है कि शराब सेवन कर वाहन चलावे हार्न लगाकर वाहन न चलावे, बिना सीट बेल्ट लगाये चारपहिया वाहन न चलावे, प्रेशर वाहन का सभी कागजात पूर्ण कर के ही वाहन चलावे यातायात नियमो का पालन करें, यातायात पुलिस का सहयोग करें।