Uncategorized
मरौद टोल प्लाजा में अत्यधिक टैक्स वसूली पर रोक लगाने सौंपा गया कलेक्टर को ज्ञापन
धमतरी। बस टैक्सी आपरेटरों ने मरौद टोल प्लाजा मेें अत्यधिक टैक्स वसूलने का विरोध किया है। कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि आज तक किसी भी टोल टैक्स में इतना पैसा नही वसूला जा रहा है यह एक प्रकार से अवैध वसूली है जिस पर रोक लगाया जाये। ज्ञापन सौंपने वालो ने बताया कि प्रति बस से 440 रूपये वसूला जा रहा है विरोध करने पर ड्राईवर कंडकटर से बदसलूकी कर टोल वसूला जा रहा है। टेंडर एन.ओ.सी. शासन का फेयर लिस्ट दिखाने की मांग करने पर कर्मचारी गुण्डागर्दी पर उतारु हो जाते है।