Uncategorized
कोष्टापारा के निवासियो ने पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा को बताई समस्या
धमतरी कोष्टापारा वार्ड सुभाष चौक के वार्डवासियो ने पूर्व विधायक इंदर चोपड़ा के निवास में मुलाकात कर उनके समक्ष जल आपूर्ति एवं पानी टंकी में साफ सफाई की समस्या बताई.जिस पर श्री चोपड़ा ने अधिकारियो से इस सम्बन्ध में चर्चा करने की बात कही.