महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ उड़ीसा को जोड़ने वाली कारीडोर सड़क योजना को नेशनल हाईवे बनाकर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के नाम पर किया जाए -राजेंद्र गोलछा
विभिन्न मांगो को लेकर भाजपा जिला मंत्री ने की उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं धमतरी जिला भाजपा के मंत्री राजेंद्र गोलछा ने छ ग के उपमुख्यमंत्री अरुण साव से आवास में स्थित कार्यालय में भेंट कर सिहावा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए मांग पत्र दिए. राजेंद्र गोलछा ने मेघा-मोहदी-सिंगपुर-दुगली स्वीकृत मार्ग जो कि फारेस्ट क्लीयरेंस के चलते अधूरा पड़ा है, उसे जल्द पूर्ण कराने की मांग की गई। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के कार्यकाल में विभिन्न प्रदेशों को जोड़ने के लिए कारीडोर सड़क योजना लागू की गई थी। जिसके तहत महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा प्रदेश को जोड़ने के लिए मानपुर मोहला भानुप्रतापपुर कांकेर नगरी होते हुए देवभोग उड़ीसा के लिए सड़क निर्माण किया गया था।यह सड़क वर्तमान में जर्जर स्थिति में है इस सड़क को ठीक करा कर नेशनल हाईवे सड़क निर्माण कराया जाए और इस सड़क का नामकरण पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के नाम में किया जाए। केरेगांव गट्टासिल्ली बिरगुडी मार्ग का निर्माण दो वर्ष पूर्व किया गया था इस मार्ग में भारी वाहनों के चलते जर्जर हो चुका है इसका पुनर्निर्माण किया जावे। मांगो पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने जल्द ही उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।