कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने सेवानिवृत्त हुए 11 शासकीय सेवकों को प्रदाय किया पेंशन प्राधिकार पत्र
धमतरी/ कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने 30 जून 2024 को सेवानिवृत्त हुए जिले के 11 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने सेवानिवृत्त हुए सभी अधिकारी, कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए स्वस्थ रहने की कामना की।सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री संतोष कुमार साहू, पट्टीबंधक पशु चिकित्सा सेवाएं श्री प्रेमलाल साहू, प्रधानपाठक माध्यमिक शाला कुरूद श्री रमेश कुमार साहू, व्याख्याता घोटगांव श्री जोहर लाल चंद्रवंशी, प्रधानपाठक प्राथमिक शाला नगरी श्री देवेन्द्र कुमार साहू, श्री शारदा प्रसाद ग्वाले, उच्च श्रेणी शिक्षक मगरलोड श्रीमती चन्द्रकुमारी साहू, प्रधानपाठक माध्यमिक स्कूल श्री प्रदीप कुमार सोम, भृत्य एकीकृत परियोजना कार्यालय महिला एवं बाल विकास मगरलोड श्रीमती बैसाखिन बाई, कुशल सहायक विद्युत/यांत्रिकी भारी संयंत्र श्री बसंत कुमार साहू और प्रधानपाठक प्राथमिक स्कूल नगरी श्री दिनेश कुमार ध्रुव शामिल हैं।