मरौद भाटागांव कुरूद डांडेसरा मार्ग के मध्य कई अवैध निर्माण पर हुई कार्रवाई
हटाया गया डांडेसरा से मरौद तक 137 घर-दुकान, कोड़ेबोड़ तक चलेगा अभियान - प्रभारी तहसीलदार ज्योति सिंह
धमतरी । नेशनल हाईवे में कुरूद तहसील के अंतर्गत आने वाले मरौद से लेकर डांडेसरा तक निश्चित सीमा में अतिक्रमण कर निर्माण करने वालों की मकान-दुकान और अन्य निर्माण को ढहाने की कार्रवाई प्रभारी तहसीलदार ज्योति सिंह ने पुलिस बल के साथ सुबह 9 बजे से शुरू की। इस कार्रवाई में कुरूद से डांडेसरा तक सभी अवैध निर्माण कार्य और अतिक्रमण क्षेत्र को तोड़ा गया। बताया गया है कि एनएचएआई और जिला प्रशासन द्वारा जारी इस एनएच अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 200 से ज्यादा अवैध निर्मित घर दुकान बाउंड्री वॉल ढहाए जा चुके है। जिसमें सभी प्रकार के कब्जाधारी से एनएचएआई की सीमा को दुरुस्त किया जा सका। मरौद-भाटागांव-कुरूद-डांडेसरा मार्ग के मध्य कई खास और आम के अवैध निर्माण थे जिनमें से सभी को तय सीमा अनुसार तोडऩे की कार्रवाई कर मुक्त कराया गया।
कई लोगों ने सूचना नही दिए जाने का बहाना लेकर कार्रवाई रोकने की कोशिश की। लेकिन तहसीलदार ज्योति सिंह ने बताया कि संबंधित लोगों को कई बार सूचना दी गई साथ ही मुनादी भी कराई गई। अभियान के तहत नेशनल हाइवे धमतरी मार्ग पर स्थित ग्राम पंचायत मरौद रोड किनारे भाटागांव रोड किनारे और कुरूद में अतिक्रमण हटाया गया। दूसरे दिवस शुक्रवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत नेशनल हाईवे में कुरूद से लेकर डांडेसरा तक धमतरी मार्ग डांडेसरा से लेकर कुरूद तक रायपुर मार्ग में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही जारी रही। प्रभारी तहसीलदार कुरूद ज्योति सिंह ने कहा कि एनएचएआई के नियमों और कलेक्टर के निर्देश पर यह अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। कोड़ेबोड़ तक कार्रवाई जारी रहेगी। नेशनल हाईवे पर डांडेसरा से मरौद तक 137 घर, दुकानों का अतिक्रमण हटाया गया है।