सरस्वती शिशु मंदीर शिक्षा के साथ संस्कार देने का प्रमुख केंद्र – डॉ श्रीदेवी चौबे
श्रेष्ठ नागरिक बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर की भूमिका महत्वपूर्ण : जय हिंदूजा
सरस्वती शिशु मंदिर बोड़रा स में हुआ शाला प्रवेशोत्सव,डॉ श्रीदेवी चौबे, जय हिंदूजा सहित अतिथिजन रहे उपस्थित
धमतरी -: शालाओं में नए शिक्षण सत्र प्रारंभ हो चुके हैं,जिसे शाला प्रवेशोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है,वहीं धमतरी के बोड़रा स में सरस्वती शिशु मंदिर में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया,जहाँ बच्चों का स्वागत कर परंपरागत रूप से मुंह मीठा करा कर कलम स्वरूप पेंसिल देकर शाला प्रवेश कराया गया,जहाँ कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती श्रीदेवी चौबे रहीं,अध्यक्षता अशोक गुप्ता,विशिष्ट अतिथि युवा नेता जय हिंदूजा रहे,उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए श्रीमती चैबे ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर शिक्षा के साथ संस्कार देने का प्रमुख केंद्र है,आज का दिन सभी बच्चों के लिए यादगार दिन जब देश की नई पीढ़ी तैयार होने का श्री गणेश हो रहा है,पालकों की जितनी भूमिका बच्चों को बड़ा करने की होती है उतनी ही भूमिका शिक्षकों की भी उन्हें शिक्षित बना कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की रहती है,छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय की ओर से किए जाने वाले प्रयासों की भी उन्होंने भरपूर सराहना की,वहीं जय हिंदूजा ने कहा सरस्वती शिशु मंदिर बच्चों को संस्कारित शिक्षा देकर उनके व्यक्तित्व का चहुंमुखी विकास करते हैं। श्रेष्ठ नागरिक बनाने में सरस्वती शिशु मंदिर और विद्या मंदिर की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। उक्त अवसर पर पूर्व एसडीओ मंडी बोर्ड अशोक गुप्ता,चुनुलाल साहू,हंसराज साहू सहित पालक शिक्षकगण सहित बड़ी संख्या में बच्चे उपस्थित रहे।