गंगरेल बाँध में में हुआ 18 टीएमसी से ज्यादा जलभराव,प्रति सेकण्ड हो रही 12222 क्यूसेक पानी की आवक
उपयोगी पानी हुआ 13.106 टीएमसी ,बांध का लेवल पहुंचा 343.82 मीटर पर, हर घंटे बांध का 2 सेंटीमीटर से ज्यादा बढ़ रहा लेवल
पिछले कई दिनों से लगातार प्रदेश भर में बारिश हो रही है।जिसके चलते नदी नाले उफान पर है बांधो में भी पानी की आवक बढ़ी है. धमतरी जिले का गंगरेल बांध जो कि प्रदेश का जलभराव के मामले में दूसरा बड़ा बाँध है सूखने के कगार पर था अब पानी की आवक से जल भराव हो रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर 2 बजे की स्थिति में गंगरेल बांध में 12222 क्यूसेक प्रतिसेकंड पानी की आवक हो रही थी। बांध की जल भराव क्षमता 31.150 टीएमसी है। बांध में 18.177 टीएमसी जलभराव हो चुका था। जिसमें उपयोगी पानी 13.106 टीएमसी है।बांध से जावक पूरी तरह बंद है। बांध का लेवल 343.82 मीटर है। प्रति
घंटा बांध का लेवल 2 सेंटीमीटर से ज्यादा बढ़ रहा है। बांध के कैंचमेंट एरिया में 1 जून से अब तक कैंचमेंट एरिया में 574 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी है.गंगरेल बांध में सप्ताह भर से आवक लगातार हो रही है। बीते दिनों 400 क्यूसेक से लेकर 90 हजार क्यूसेक तक पानी की आवक पहुंची। सर्वाधिक आवक 22-23 जुलाई के रात्रि 2 बजे 90 हजार क्यूसेक हुई। लेकिन इसके बाद आवक धीरे-धीरे घटती गई आज दोपहर को 12222 हजार क्यूसेक रही।
अच्छी बारिश से माड़मसिल्ली बांध में 56 फीसदी जलभराव हो चुका है वहीं दुधावा में 46 फीसदी व सोंढुर बांध में 50 फीसदी जलभराव हो चुका है। माड़मसिल्ली बांध में जल भराव क्षमता 5.839,दुधावा बांध में जलभराव की क्षमता 10.192 टीएमसी तथा सोंढुर बांध में जल भराव क्षमता 6.995 टीएमसी है.