मराठा मंगल भवन में विभिन्न विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण
मराठा समाज सक्रिय एवं संगठित समाज- विजय देवांगन
धमतरी. सदर दक्षिण वार्ड स्थित छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक मराठा मंगल भवन के ग्राउंड में पेवर ब्लॉक,ग्रेनाइट व टाइल्स कार्य का लोकार्पण मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया,जिला पंचायत सभापति कविता योगेश बाबर,पार्षद नीलू पवार,कांग्रेस जिला महामंत्री आलोक जाधव,पूर्व एल्डरमेन सूर्या राव पवार,समाज के अध्यक्ष दीपक लोंढे सहित समाज के पदाधिकारी द्वारा संपन्न हुआ। लोकार्पण पश्चात महापौर विजय देवांगन ने समाज को संबोधित करते हुए कहा हम शहर में मराठा समाज की सक्रियता और एकजुटता को देखकर गर्व महसूस करते हैं।
मराठा समाज ने हमेशा सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाई है और आज के इस लोकार्पण से यह साबित होता है कि समाज अपने विकास के प्रति कितना जागरूक है। उन्होंने कहा कि इन विकास कार्यों से समाज के लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और यह भवन आने वाले समय में विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का केंद्र बनेगा। महापौर ने समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इसी तरह के कार्यों को जारी रखने का आह्वान किया। इस दौरान महेंद्र गायकवाड ,अशोक,नीता रणसिंह अध्यक्ष जीजा माता महिला मंडल ,सुशांत पवार अध्यक्ष मराठा युवा शक्ति,गोपाल रणसिंह,शक्तिमान बाबर ,पवन जाधव,अखिलेश पवार, आशीष थीथे, सौरभ रनसिंह,अनिल सालुंके, योगेश शिंदे,शशिकला जाधव, राजश्री रणसिंह, भावना घोरपडे श्रीलेखा जाधव, नीता गायकवाड, मीता पवार,स्नेहा देशमुख,प्रकाश पवार,लेखा जाधव, वर्षा रणसिंह,आभा जाचक एवं समाज के वरिष्ठ जन, मातृ शक्ति एवं युवा उपस्थित थे।