महानदी एकेडमी नगरी की अनुप्रिया लाउत्रे जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त किया
धमतरी। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा आयोजित भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा वर्ष 2024 में महानदी एकेडमी नगरी स्कूल की छात्रा कुमारी अनुप्रिया लाउत्रे कक्षा छठवीं पूरे धमतरी जिले में द्वितीय स्थान प्राप्त कर अपनी शाला के साथ, अपने परिवार एवं नगरी ब्लाक को गौरवान्वित किया है। उनके इस शानदार उपलब्धि पर उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सफलता पर संस्था के प्राचार्य, शिक्षक स्टाफ, जिला समन्वयक दिलीप नाग, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक प्रदीप देवांगन, प्रमुख प्रबंध ट्रस्टी नगरी रमेश सार्वा, वरिष्ठ परिजन डॉ रामचंद्र मेश्राम, लक्ष्मण यादव, मोहन गंजीर,गोम सिंग धु्रव, सुरेश साहू, पुरुषोत्तम निर्मलकर, रामकुमार सामरथ, मकसूदन मेश्राम, श्रीमती ध्रुव सहित सभी परिजनों ने बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।