ब्रह्मा कुमारीज में उमंग उल्लासमय वातावरण में मनाया गया तीज महोत्सव
धमतरी। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में तीज महोत्सव (हरतालिका व्रत) में शिव शक्तियों के सम्मान में उल्लास मय वातावरण में तीजा (हरतालिका व्रत )का आध्यात्मिक रहस्य ,तीजा के लुगरा नृत्य नाटिका तथा माताओं बहनों के द्वारा आकर्षक समूह नृत्य , मनोरंजक गेम्स के साथ साथ सभी शिव शक्तियों को स्नेहिल उपहार भेंट देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में विभिन्न संस्थाओं के पदाधिकारी माला महावर अध्यक्ष इनरव्हील क्लब श्रीमती हेमलता हिशीकर अध्यक्ष महिला समाज, श्रीमती तारा महावर अध्यक्ष महावर महिला मंडल, श्रीमती स्वाति बल्लाल अध्यक्ष महाराष्ट्र महिला मंडल, श्रीमती डॉक्टर सरिता दोशी अध्यक्ष सार्थक संस्था , प्रभा श्रीवास्तव अध्यक्ष कायस्थ महिला मंडल, श्रीमती श्रद्धा कश्यप अध्यक्ष लेडिस क्लब धमतरी, श्रीमती नीतारणसिंह अध्यक्ष मराठा समाज मराठा महिला मंडल , माहेश्वरी महिला मंडल के पदाधिकारी गण, नायब तहसीलदार मेघा साहू ने सर्वप्रथम भगवान शिव के ज्योतिर्लिंग की पूजा ,अर्चना ,आरती कर कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया सभी अतिथियों का हरित पौधे देकर स्वागत किया गया ।
ब्रह्माकुमारी सरिता बहन जी ने हरितालिका व्रत का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए वास्तविक व्रत को जीवन में धारण करने के लिए परमेश्वर की आराधना और श्रीमत पर चलकर आपसी बैर भाव मिटाने, जीवन में बुराइयों को त्यागने तथा बेटा बेटी के मध्य भेद। मिटाकर दोनों के लिए जीवन मूल्यों को अपनाने हेतू रोचक दृष्टांतो के माध्यम से समझाते हुए कहा कि यदि जीवन में प्रेम सुख आनंद और शांति समृद्धि पाना है तो आध्यात्मिकता को ईमानदारी पूर्वक अपनाना होगा अध्यात्म की राशि अध्यात्म के राह में चलकर मानव जीवन सफलता कीओर स्वयं ही आगे बढ़ता जाएगा। छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति का दृश्य प्रस्तुत करते हुए बेहद रोचक ढंग से संवाद पूर्ण संचालन कामिनी कौशिक व सुषमा नंदा ने किया जिससे तीजा पर्व की सार्थकता, उद्देश्य, परस्पर सौहाद्र्र पारिवारिक, सामाजिक प्रेम तथा संस्कृति को धरोहर के रूप में सहेजने का संदेश मिला। कई बार ऐसे प्रसंग आए जिसमें सभागार में उपस्थित माता और बहनों ने जमकर आनंद उठाया तत्पश्चात आकर्षक गेम्स बोम्बिंग सिटी का भी आयोजन हुआ जिसमें नर्मदा बहन विजयी रही।