जल भराव क्षेत्रों में पहुंचें नरेंद्र रोहरा, निरीक्षण सहित नागरिकों से की चर्चा
समस्या निवारण के लिए अधिकारियों को दिया निर्देश
धमतरी । बीते रात हुए मूसलाधार बारिश के चलते धमतरी निकाय क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जल भराव की स्थिति निर्मित हुई है,जिसकी जानकारी मिलते ही नगर निगम नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा,पार्षद श्यामा साहू साथ जमीनी हालात को परखने सोरिद वार्ड पहुंच कर वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड पार्षद रितेश नेताम, वरिष्ठ बीजेपी कार्यकर्ता दया शंकर सोनी,स्थानीय नागरिकों से चर्चा कर समस्या का निराकरण करने निगम के अधिकारियों को निर्देशित किये। जनता के बीच पहुंचकर उनकी समस्याओ को जानने नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने वार्ड भ्रमण किया। वार्ड के बड़े नालो में हुए बाउंड्री वॉल के अधूरे निर्माण से जलभराव की समस्या होने के कारण स्वीकृत नाला निर्माण कार्य को जल्द ही शुरू कराने निर्देशित किये ताकि बारिश का पानी रुके नहीं और नाला के माध्यम से बाहर निकल सके। साथ हीं वार्ड के अन्य नालियों का पानी के बहाव की दिशा को व्यवस्थित करने का निर्देश संबंधित अधिकारी को दिया। गौरतलब है की बीजेपी पार्षद राजेंद्र शर्मा,धनीराम सोनकर, बिशन निषाद ,दीपक गजेंद्र, श्यामलाल नेताम, प्रकाश सिन्हा, हेमंत बंजारे, विजय मोटवानी,अज्जू देशलहरे, मिथिलेश सिन्हा ,ईश्वर सोनकर , प्राची सोनी ,सरिता आसाई,श्यामा साहू ,सुशीला तिवारी ,रश्मि दिवेदी ,नीलू डागा,रितेश नेताम वार्डो के जल भराव की समस्याओं को लेकर आयुक्त विनय कुमार से मिलकर निराकरण करने चर्चा करेंगे।