तरिया के गणेश को देखने उमड़ रहे श्रद्धालु, पं. राजेश शर्मा, पार्षद विजय मोटवानी पहुंचे दर्शन पूजन के लिए
अंचल में अच्छी बारिश और भरपूर फसल उत्पादन की कामना के साथ बनिया तालाब में विराजित की गई है प्रतिमा
धमतरी। धमतरी शहर में गणेश उत्सव की धूम है। प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश की कई जगह पर नयनाभिराम झांकियां सजाई गई है। गणेश उत्सव के आठवें दिन सभी सार्वजनिक उत्सव पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। शहर के आमापारा स्थित बनिया तालाब में तरिया के गणेश को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। सत्यम गणेश उत्सव समिति आमापारा के कार्यकर्ता शैलेंद्र नाग, भावेश सिन्हा, पिंटू ध्रुव, जीवेश साहू, विकास साहू ने बताया कि सत्यम गणेश उत्सव समिति द्वारा पिछले 18 सालों से अंचल में अच्छी बारिश और भरपूर फसल उत्पादन की कामना को लेकर बनिया तालाब के अंदर भगवान गणेशजी की स्थापना कर विशेष पूजा अर्चना करते है।
इस साल तालाब में करीब 120 फीट का रास्ता तैयार कर भव्य मां विंध्यवासिनी देवी मंदिर की आकृति बनाई गई है, जहां पर अयोध्या के श्रीराम जी के स्वरूप में भगवान गणेशजी की स्थापना की गई है। जिस जगह पर गणेशजी विराजमान है, वहां पर तालाब में करीब 12 फीट की गहराई है। रात के समय में यहां गणेश उत्सव को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे हैं। शनिवार की रात शहर के समाजसेवी पं. राजेश शर्मा, पार्षद विजय मोटवानी भी दर्शन पूजन के लिए पहुंचे थे। इस गणेश पंडाल की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि यहां शाम 6 बजे से लेकर रात 11 बजे तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है।