होनहार छात्र नमन देवांगन बने सीए, महापौर सहित शहरवासियों ने दी बधाई
धमतरी. आई. सी. ए. आई. न्यू दिल्ली द्वारा सी. ए. की घोषित परीक्षा परिणाम में धमतरी के होनहार छात्र नमन देवांगन पिता वेदप्रकाश देवांगन (अरुण टेलर्स) ने परीक्षा में सफल होकर अपने परिवार एवं धमतरी शहर को गौरवान्वित किया.नमन देवांगन के सी. ए. की परीक्षा मे सफ़लता प्राप्त करने पर महापौर विजय देवांगन, दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू, वेदप्रकाश देवांगन,श्रीमति शकुंतला देवांगन,भनिकेत देवांगन, प्रकाश देवांगन,ज्ञान अमृत स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार पांडेय देवांगन,टोपेश्वर देवांगन,राकेश चंदवानी,कृपाशंकर मिश्रा,नंदकुमार देवांगन,धनंजय देवांगन, कमलेश तिवारी,देवचंरण ध्रुव,अशोक, देवांगन,नारद देवांगन, ब्राह्मण पारा वार्ड पार्षद राजेश पांडेय, जगदीश सोनी,राजेश देवांगन,अफजल रिजवी,श्रीमती अभिलाषा चौहान,श्रीमती पुष्पलता जाधव,दिनेश देवांगन,संदीप वर्मा,श्रीमती कल्पना पांडेय ,प्रकृति पांडेय,संस्कृति पांडेय, एवम हेमलाल देवांगन ने बधाई एवं शुभकामनाये दी।