Uncategorized
आमदी खेत में मिली लाश
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या, हादसा या है आत्महत्या ?

धमतरी। आज सुबह भानपुरी रोड में आमदी के पास खेत में एक शव पानी में तैरता हुआ मिला। पहले तो जब ग्रामीणों की नजर शव पड़ी तो उन्हें कोई मवेशी प्रतीत हुआ लेकिन करीब जाकर देखने पर स्पष्ट हुआ कि किसी व्यक्ति का शव खेत में है। इसके पश्चात इसकी सूचना पुलिस को दी गई इसके पश्चात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की।

मृतक के पहचान का प्रयास किया गया समाचार लिखे जाने तक प्रारंभिक जांच में मृतक का नाम आत्माराम आमदी निवासी सामने आया है। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के पश्चात स्पष्ट हो पायेगा कि हत्या, हादसा या आत्महत्या है?
