मुम्बई का गरबा और मथुरा की होली का रंग दिखा धमतरी के नवरंग में- पँ राजेश शर्मा
धमतरी में कई धरती में धर्म रचा बसा हुआ है, नवरात्र के पर्व में धमतरी में होने वाले अनेक भव्य गरबा इसका चमकता हुआ प्रमाण है।धमतरी के हरदिहा साहू समाज भवन में आयोजित नवरंग गरबा में रोजाना सैकड़ो की संख्या में गरबा प्रेमी जाते है। नवरात्र की षष्ठी को नवरंग गरबा में धमतरी के भाजपा नेता और समाजसेवी पँ राजेश शर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए, पँ राजेश के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य खूबलाल ध्रुव और विकास शर्मा भी पहुँचे, सभी अतिथियों का नवरंग गरबा के आयोजकों ने शानदार स्वागत किया।
मुख्य अतिथि पँ राजेश शर्मा ने मंच से संबोधित करते हुए अपने जीवन का अनुभव साझा किया और बताया कि, उन्होंने कई बार मुम्बई का प्रसिद्ध गरबा देखा है, कई बार मथुरा की होली का रंग देखा और खेला है। पँ राजेश ने कहा कि आज नवरंग गरबा में मुझे एक साथ मुम्बई का गरबा और मथुरा को होली का रंग दिख रहा है और उतना ही आनंद भी मिल रहा है, पँ राजेश ने नवरंग गरबा के आयोजन समिति को ढेर सारी शुभकामनाएं दी।