शहर की गौरवशाली परंपरा झांकी,को जीवंत बनाए रखने के लिए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं पार्षदों ने की सार्थक पहल
जनप्रतिनिधियों के कार्य की हो रही है सर्वत्र सराहना
धार्मिक सांस्कृतिक मान्यताओं को आने वाली पीढ़ी को सौंपकर आगे बढ़ाना है हमारा नैतिक दायित्व-: रामू रोहरा
सार्वजनिक, धार्मिक तथा सेवाभावी कार्यों को संपन्न करने के लिए पार्षदों द्वारा हमेशा निभाया जायेगा जनधर्म-: विजय मोटवानी
धमतरी- माता दुर्गा भवानी की नवरात्रि पश्चात एवं भगवान गणेश की अनंत चतुर्दशी को शहर में भव्य एवं दिव्या झांकी निकालने की प्रथम अविभाजित मध्य प्रदेश में महत्वपूर्ण स्थान रखती थी लेकिन कुछ दिनों से यह आयोजन बृहद रूप में नहीं हो पा रहा था इसी को आगे बढ़ाने तथा समितियो को प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा एवं पार्षद विजय मोटवानी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं, कार्यकर्ताओं तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा बालक चौक में विशाल मंच बनाकर शहर के शास्त्री चौक से सदर बाजार की ओर निकलने वाली सभी झांकियो का पुष्प वर्षा करते हुए उसमें शामिल सभी लोगों का उत्साह वर्धन कर समितियां को प्रतीक चिन्ह तथा अन्य ईनाम प्रदान कर सम्मानित करते हुए सभी को नवरात्रि एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं दी इस मंच से रामू रोहरा ने कहा कि शहर ने हमें एक पहचान प्रदेश स्तर से लेकर अनेक सार्वजनिक जगह पर दी है हमारा भी नैतिक दायित्व है कि हम शहर की गौरवशाली परंपरा को जीवंत बनाए रखने के लिए अपना योगदान देने के लिए सामने आवे जिसके लिए मैं व्यक्तिगत रूप से हमेशा सहयोग प्रदान करने के लिए अपने को उपस्थित रखूंगा वहीं पार्षद विजय मोटवानी ने कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में प्रत्येक सार्वजनिक, धार्मिक सांस्कृतिक सहित सेवाभावी सामाजिक सरोवर से जुड़े हुए कार्या को संपन्न करने के लिए हम सभी पार्षदगण अपनी सहभागिता प्रदान करने हेतु हमेशा तत्पर रहेंगे।
उक्त धार्मिक कार्यों को गति प्रदान करने के लिए मुख्य रूप से मंच पर नेता प्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा महामंत्री अविनाश दुबे मंडल अध्यक्ष विजय साहू दीपेंद्र साहू चंद्रकला पटेल पार्षदगण दीपक गजेंद्र मिथिलेश सिन्हा अज्जू डिसलरे हेमंत बंजारे श्यामा साहू प्राची सोनी नीलू डागा सुशीला तिवारी श्यामलाल नेम बिशन निषाद पन्ना थाव्हाइट दौलत वाधवानी रिकी गंवानी रुक्मणी सोनकर मनीष असवानी मुकेश यादव सुनील निर्मलकर राकेश राव महेश यादव गोलू यादव पिंकी शाह उपस्थित रहे।